करैरा। देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग JEE ADVANCE 2022 परीक्षा में प्रज्वल प्रताप सिंह का चयन होने पर बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं। प्रज्वल शुरू से ही प्रतिभावान छात्र रहा है। प्रारंभिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय करैरा से करने के बाद सैनिक स्कूल रीवा के लिए चयन हुआ। कक्षा 6 से 10 तक की पढ़ाई सैनिक स्कूल रीवा से की थी। इंटर में भी 98 प्रतिशत अंक लाकर गोरवान्वित किया। अब jee advance में 8 हजार रैंक मिली है।
प्रज्ज्वल के माता पिता दोनो शिक्षा विभाग में वरिष्ठ शिक्षक है। माता श्रीमती गुड्डी सिंह उत्कृष्ठ विद्यालय करेरा में अंग्रजी विषय की शिक्षिका जबकि पिता बृजेंद्र सिंह बैस, कन्या हायर सेकेंड्री स्कूल करेरा में विज्ञान विषय के वरिष्ठ शिक्षक है। धमाका संपादक विपिन शुक्ला की ओर से भी बधाई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें