Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: केन्द्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत #ज्योतिरादित्य_एम_सिंधिया_Jyotiraditya_M_Scindia 10 सितम्बर से ग्वालियर जिले के तीन दिवसीय दौरे पर

शुक्रवार, 9 सितंबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
ग्वालियर। केन्द्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य एम सिंधिया Jyotiraditya M Scindia 10 सितम्बर से ग्वालियर जिले के तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। आप इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। द ग्रेट सिंधिया अपरान्ह 3.10 बजे विमान द्वारा यहाँ राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुँचेंगे। 3.30 बजे श्याम वाटिका बिरलानगर में अनुसूचित जाति समाज के प्रतिनिधियों की बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद सायंकाल 5.30 बजे टाउन हॉल बाड़ा पहुँचकर बघेल समाज के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसके बाद कोरोना के खिलाफ लड़ाई में योगदान देने वाले सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों के लिये आयोजित सम्मान समारोह में सायंकाल 6.45 बजे बृंदावन वाटिका गोला का मंदिर पर शामिल होंगे। 11 सितम्बर को प्रात: 9 बजे ग्वालियर से भितरवार रवाना होंगे। प्रात: 11.30 बजे चिटौली ग्राम पंचायत के अंतर्गत लखेश्वरी माता प्रांगण में माता के दर्शन करेगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे चिटौली, रानीघाटी मार्ग (11.4 किलोमीटर लम्बे) और भितरवार करहिया रोड़ (10.76 किलोमीटर लम्बे) के निर्माण की अधारशिला रखेंगे। इन दोनों सड़कों का निर्माण एमपीआरडीसी द्वारा किया जा रहा है। इसी दिन दोपहर 1.15 बजे भितरवार पहुँचकर जिला प्रशासन एवं राजस्व विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर जल जीवन मिशन व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। भितरवार में अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद अपरान्ह 4.45 बजे वापस ग्वालियर लौटेंगे और गोरखी मंदिर के दर्शन करेंगे। इसके बाद सायंकाल 6.15 बजे शीतला सहाय ऑडिटोरियम कैंसर पहाडी पहुँचकर “मंच ग्वालियर” कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसी क्रम में सायंकाल 7.30 बजे चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सभागार में आयोजित रोटरी क्लब के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।  ग्वालियर प्रवास के दौरान 12 सितम्बर को प्रात: 9.30 बजे नई सड़क स्थित चंपाबाग पहुँचकर जैन समाज के क्षमावाणी पर्व में शामिल होंगे। इसके पश्चात प्रात: 10.30 बजे शिवपुरी लिंक रोड़ स्थित केदारपुर पहुँचकर पट्टा वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद दोपहर 12.30 बजे एम्पायर रिसोर्ट झांसी रोड़ पहुँचकर पार्टी के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों की बैठक में सम्मिलित होंगे। अंत में अपरान्ह 3 बजे विमानतल पहुँचकर वायुयान द्वारा नईदिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129