Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: सेवा से हटाए गए स्वास्थ्यकर्मी बोले, सीएम साहब भगवान से डरो, korona में हमने जान हथेली पर रखकर की थी मरीजों की सेवा, आपने छीन ली नौकरी, संविदा नौकरी दे दो

बुधवार, 21 सितंबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जिले में कोरोना काल के दौरान जान हथेली पर रखकर लोगों की जान बचाने वाले जांबाज कर्मचारी आज दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो गए हैं। इनमें शामिल कर्मचारियों ने होम आइसोलेशन मरीजों, सैंपलिंग, दवा वितरण covid कमांड सेंटर एवं फीवर क्लीनिक में बतौर  आयुष डॉक्टर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ के पदों पर सेवाएं दी थीं लेकिन अब सभी को सरकार ने दूध में से मक्खी की तर्ज पर निकाल दिया हैं। बुधवार को डॉक्टर नृपेन्द्र सिंह रघुवंशी, डॉ वीरेंद्र सिंह वर्मा, डॉ कपिल मौर्य आदि नगर के मानस भवन पहुंचे थे। पीएम मोदी के जन्मदिन पर आयोजित प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि भाजपा के जिलाध्यक्ष राजू बाथम को उन्होंने ज्ञापन सौंपकर नौकरी वापस दिलाए जाने की मांग की। जिस पर बाथम ने उन्हें आश्वस्त किया की वे सीएम को अपनी मंशा से अवगत कराएंगे। 
ये दिया गया सीएम के नाम ज्ञापन
प्रतिज्ञापन
माननीय शिवराज सिंह चौहान जी मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन भोपाल
द्वारा जिला अध्यक्ष महोदय श्री राजू बाथम जी जिला शिवपुरी
विषय- कोविड-19 काल में कार्यरत समस्त स्वास्थ्यकर्मी की सेवा को संविदा रूप में निरंतर करने बाबत
संदर्भ- एन. एच एम / एच आर / सेल - 1/2022/14506 भोपाल 28/03/2022
महोदय जी
विनम्र अनुरोध है कि कोडिङ-19 काल में विषम परिस्थितियों में समस्त कोविड
स्वाथ्यकर्मीयो की सेवा आपातकालिन परिस्थितियों में विगत 2 वर्षों से एन. एच. एम. द्वारा समय-समय पर निरन्तरता के पत्र इस कम अन्य पदो पर भी सेवाए ली गई थी। तत्पश्च्यात 31/03/2022 को बजट का हवाला देकर सेवाएँ स्थिगित कर दी गई ।
किंतु अन्य पदो पर सेवा पदो पर सेवा देने वाले कुछ स्वाथ्यकर्मीयो की सेवा को संविदा कर दिया गया है । जबकि सरकार के द्वारा स्पष्ट है कि हमारी मंशा सभी जनमानस को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाना है इस कार्य को पूर्ण करने में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जायेगी। 
अतः हम सभी कोरोना स्वाथ्यकर्मीयो की सेवा की मुहिम से पूर्ण रूप से जुड़े एवं आगे भी जुड़े रहना चाहते है जिसमें मान्यवर से निवेदन है कि हमारी विगत 2 वर्ष तक की गई सेवा की ध्यान में रखते हुए अन्य स्वाथ्यकर्मीयों की तरह हमारी नियुक्ति संविदा में करने का कष्ट करें।
महोदय 25-9-22 तक संविदा में संविलियन कर नियुक्ति प्रदान नहीं की जाती है तो 27/9/22 से प्रदेश स्तरीय आंदोलन भोपाल में किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन एवं की होगी ।
प्रतिलिपि
जिला अध्यक्ष महोदय जिला शिवपुरी
धन्यवाद।
दिनांक 21 सितंबर 2022
आवेदक समस्त कोविड स्वास्थ्य कर्मचारी
म.प्र

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129