ये दिया गया सीएम के नाम ज्ञापन
प्रति, ज्ञापन
माननीय शिवराज सिंह चौहान जी मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन भोपाल
द्वारा जिला अध्यक्ष महोदय श्री राजू बाथम जी जिला शिवपुरी
विषय- कोविड-19 काल में कार्यरत समस्त स्वास्थ्यकर्मी की सेवा को संविदा रूप में निरंतर करने बाबत
संदर्भ- एन. एच एम / एच आर / सेल - 1/2022/14506 भोपाल 28/03/2022
महोदय जी
विनम्र अनुरोध है कि कोडिङ-19 काल में विषम परिस्थितियों में समस्त कोविड
स्वाथ्यकर्मीयो की सेवा आपातकालिन परिस्थितियों में विगत 2 वर्षों से एन. एच. एम. द्वारा समय-समय पर निरन्तरता के पत्र इस कम अन्य पदो पर भी सेवाए ली गई थी। तत्पश्च्यात 31/03/2022 को बजट का हवाला देकर सेवाएँ स्थिगित कर दी गई ।
किंतु अन्य पदो पर सेवा पदो पर सेवा देने वाले कुछ स्वाथ्यकर्मीयो की सेवा को संविदा कर दिया गया है । जबकि सरकार के द्वारा स्पष्ट है कि हमारी मंशा सभी जनमानस को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाना है इस कार्य को पूर्ण करने में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जायेगी।
अतः हम सभी कोरोना स्वाथ्यकर्मीयो की सेवा की मुहिम से पूर्ण रूप से जुड़े एवं आगे भी जुड़े रहना चाहते है जिसमें मान्यवर से निवेदन है कि हमारी विगत 2 वर्ष तक की गई सेवा की ध्यान में रखते हुए अन्य स्वाथ्यकर्मीयों की तरह हमारी नियुक्ति संविदा में करने का कष्ट करें।
महोदय 25-9-22 तक संविदा में संविलियन कर नियुक्ति प्रदान नहीं की जाती है तो 27/9/22 से प्रदेश स्तरीय आंदोलन भोपाल में किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन एवं की होगी ।
प्रतिलिपि
जिला अध्यक्ष महोदय जिला शिवपुरी
धन्यवाद।
दिनांक 21 सितंबर 2022
आवेदक समस्त कोविड स्वास्थ्य कर्मचारी
म.प्र
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें