शिवपुरी। कैलाशवासी महाराज श्रीमंत Madhavrao Scindia माधवराव सिंधिया की 21वीं पुण्यतिथि पर शिवपुरी नगर एवं जिले की हर तहसील में विभिन्न कार्यक्रम होंगे। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरवीर सिंह रघुवंशी ने बताया कि कैलाशवासी महाराज श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी की 21वीं पुण्यतिथि पर जिले में तहसील स्तर ब्लॉक स्तर पर कई कार्यक्रम होंगे इसी तारतम्य में सर्व विदित है कि कैलाश वासी महाराज साहब ने ग्वालियर चंबल संभाग के साथ प्रदेश और देश के लिए कई अनुकरणीय कार्य किए उनका प्रदेश वासियों के लिए विशेष प्रेम रहा उनकी पुण्यतिथि पर सर्वप्रथम लूधावली गौशाला में गौ सेवा की जाएगी सुबह 8:00 बजे से, तत्पश्चात 9:00 बजे दो बत्ती चौराहा पर महाराज साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी, उसके बाद सुबह 10:00 बजे माधव चौक हनुमान मंदिर पर बुजुर्गों और निस्सहाय लोगों को भोजन कराया जाएगा, 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक मंगलम संस्था में जिला स्वास्थ्य समिति एवं सामाजिक न्याय विभाग के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, शाम 6:00 बजे दो बत्ती चौराहे पर हनुमान चालीसा का पाठ और दीप प्रज्वलित, भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित होगा, कार्यक्रमों के अलावा जिला अस्पताल, तहसील अस्पतालों में फल वितरण का कार्यक्रम होगा, सभी पदाधिकारियों द्वारा भिन्न-भिन्न प्रोग्राम में अपनी अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह किया जाएगा, जिसमें सभी की भागीदारी होगी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें