Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका श्रधानवत: अंचल से देश की राजनीति के फलक तक छाए रहे कैलाशवासी श्रीमंत #Madhavrao_Scindia_माधवराव_सिंधिया की 21वीं पुण्यतिथि पर देशवासी कर रहे याद

शुक्रवार, 30 सितंबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। शिवपुरी ही नहीं वरन देश की राजनीति के मसीहा केलाशवासी श्रीमंत माधवराव सिंधिया को आज देश भर में याद किया जा रहा हैं। महाराज श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मधुर स्मृतियां सहेजे फोटो शेयर किया हैं।इस लिंक से देखिए टविटर, क्लिक
-
मंत्री श्रीमंत सिंधिया ने किया याद
ग्वालियर में मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने आज आज छत्री पहुंचकर कैलाशवासी भाई श्रीमंत माधवराव सिंधिया को पुष्पांजलि अर्पित की।-
स्व. श्रीमंत माधवराव सिंधिया को पुण्यस्मरण
जन जन के दुलारे , हमारे अपने, जनाकांक्षाओं के सशक्त स्तंभ,  हमारे प्रेरणास्त्रोत , हमारे विकास के मसीहा श्रीमंत माधवराव सिंधिया आज के ही महसूस दिन हमसे बहुत दूर चले गए थे। इस अंचल के जनमानस में सिंधिया परिवार की 250 वर्षों की जनसेवा का एक जीवंत रिश्ता और उसकी खुशबू समाहित है।
 मैँ यह निसंकोच और दावे के साथ कह सकता हूँ कि यदि किसी एक जननेता का इस अंचल की याद्दाश्त पर सबसे ज्यादा हक और कर्ज है, तो वह शख्स कैलाशवासी श्रीमन्त सिंधिया जी का ही है। यदि सिंधिया परिवार की छत्रछाया हमारे क्षेत्र पर नहीं होती तो हमारे इस शहर का भूगोल अलग होता और तब शहर की प्यास बुझानेवाला तिघरा, माधव इंजीनियरिंग कॉलेज, माधव महाविद्यालय, माधव संगीत महाविद्यालय , साइंस कॉलेज, जयारोग्य अस्पताल, कमलाराजा हॉस्पिटल, पद्मा,गजराराजा, गोरखी, ग्वालियर मेला परिसर होते या नहीं कहा नहीं जा सकता।
कैलाश वासी श्रीमंत माधवराव सिंधिया ने जो विकास रथ चलाया उनके यशस्वी पुत्र केंद्रीय मंत्री श्रीमन्त ज्योतिरादित्य सिंधिया पूर्ण लगन व निष्ठा से उसके सारथी हैं। बड़े महाराज को सही श्रद्धांजलि यही है कि जनसेवा का विकास रथ जारी रहे।
आज  बड़े महाराज की पुण्यतिथि पर कटोराताल स्थित छतरी पर सभी लोग उन्हें श्रद्धांजलि  देंगे। इसके अलावा माधव इंजीनियरिंग कॉलेज (MITS) में रक्तदान शिविर का आयोजन भी होगा। 
स्व सिंधिया महाराज का मुझे अपार स्नेह और सानिध्य मिला । मैँने उनसे  बहुत कुछ सीखा। मैंने जो कुछ भी समाजसेवा का पाठ उनसे सीखा  उसी को आप सभी के बीच अनवरत रूप से कर रहा हूँ। आज उनकी पुण्यतिथि पर मैं उन्हें पुण्यस्मरण करता हूँ।
डॉ केशव पांडेय
वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी
30 सितंबर 2022
-
शिवपुरी जिले में आयोजन
इधर शिवपुरी जिले में भी सुबह से कई कार्यक्रमों की शुरुआत हो चुकी हैं। इसी बीच मध्यांचल बैंक समाज सेवा समिति के पदाधिकारी एवम क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष एस के एस चौहान ने भी उन्हें याद करते हुए लिखा कि 
अनहोनी के संकेत मिलते है
घटना 21 वर्ष पूर्व की है। जब ग्रामीण बैंक समाज सेवा समिति शिवपुरी द्वारा आज के दिन पचावली ग्राम में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें डॉ डी पी श्रीवास्तव एवं डॉ डी के सिरोठिया सहित अन्य डॉक्टर व समिति के कार्यकर्ता व ग्रामीण जन उपस्तिथ थे।
शिविर के शुभारम्भ में दीप प्रज्ज्वलन डॉ डी पी श्रीवास्तव द्वारा किया जा रहा था अचानक दीपक लुड़क कर बुझ गया। मन में किसी अनहोनी की आशंका हुई तो डॉ श्रीवास्तव ने किसी अनहोनी होने की शंका सभी के समक्ष प्रकट की, लेकिन फिर पुनः दीपक प्रज्वलित किया गया, लेकिन मन में आशंका बनी रही।
जब हम लोग जब कैम्प समाप्त करके वापस लौट रहे थे तो कोलारस में  जगह जगह मजमे लगे दिखे। पूछा तो पता चला कि श्रीमंत सिंधिया की दुर्घटना में मृत्यु हो गयी है। मन विचलित एवं दुःखी हुआ हुआ। कैम्प आयोजन की सारी ख़ुशी जा चुकी  थी। मन में विचार आया कि श्रीमंत साहब के आत्मीय संबंध पूरे क्षेत्र के कण कण में विराजमान थे एवं सभी से आत्मीय रूप से जुड़े हुए थे तभी यह दुःखद संकेत सभी तक पहुँचे थे।
श्रीमंत साहव को उनकी पुण्य तिथि पर सादर नमन। वो आज भी एक विचार के रूप में हम लोगों के बीच में उपस्तिथ है।
पुनः नमन
-
इधर कैलाशवासी महाराज श्रीमंत Madhavrao Scindia माधवराव सिंधिया की 21वीं पुण्यतिथि पर शिवपुरी नगर एवं जिले की हर तहसील में विभिन्न कार्यक्रम हो रहे हैं। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरवीर सिंह रघुवंशी ने बताया कि कैलाशवासी महाराज श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी की 21वीं पुण्यतिथि पर जिले में तहसील स्तर ब्लॉक स्तर पर कई कार्यक्रम होंगे। कैलाश वासी महाराज साहब ने ग्वालियर चंबल संभाग के साथ प्रदेश और देश के लिए कई अनुकरणीय कार्य किए उनका प्रदेश वासियों के लिए विशेष प्रेम रहा उनकी पुण्यतिथि पर सर्वप्रथम लूधावली गौशाला में गौ सेवा, दो बत्ती चौराहा पर महाराज साहब की प्रतिमा पर पुष्पाजली, उसके बाद माधव चौक हनुमान मंदिर पर बुजुर्गों और निस्सहाय लोगों को भोजन कराया जाएगा, मंगलम संस्था में जिला स्वास्थ्य समिति एवं सामाजिक न्याय विभाग के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, शाम 6:00 बजे दो बत्ती चौराहे पर हनुमान चालीसा का पाठ और दीप प्रज्वलित, भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित होगा, कार्यक्रमों के अलावा जिला अस्पताल, तहसील अस्पतालों में फल वितरण का कार्यक्रम होगा, सभी पदाधिकारियों द्वारा भिन्न-भिन्न प्रोग्राम में अपनी अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह किया जाएगा, जिसमें सभी की भागीदारी होगी।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129