एमआईटीएस कॉलेज के कम्प्यूटर साइंस डिपार्टमेंट ने कराते-डो एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर के सहयोग से सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग सेशन आयोजित किया गया। जिसमें 100 से अधिक छात्र एवं छात्राओं ने उत्साह के साथ बढ़चढ़ कर भागीदारी की।
कराते-डो एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर के टेक्निकल डायरेक्टर सेंसेई सन्तोष पाण्डेय और उनके सहयोगी, धर्मेंद्र नागले, सतीश राजे, अनिल कुमार के द्वारा सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण के दौरान खासतौर पर महिलाओं को मानसिक रूप से मजबूत बनने और उनकी छुपी हुई शक्ति से जागरूक बनने के लिये प्रेरित किया गया।
प्रशिक्षण में दुष्ट असामाजिक तत्वों से खुद को न केवल बचाव करना सिखाया गया बल्कि बगैर हथियार के भी अपने शरीर के विभिन्न हिस्सों को, वेपंस के तौर पर इस्तेमाल करने की तकनीकों का बढ़िया अभ्यास करवाया गया।
इस अवसर पर विभाग के प्रमुख डॉ मनीष दीक्षित ,प्रोफेसर स्मिता परते एवं अन्य फेकल्टी और स्टॉफ के सदस्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें