* कलेक्टर कोठी रोड पर सीवर का चेंबर खुला पड़ा हैं। ढक्कन तक गायब हैं। व्यवसाई समीर गांधी के निवास के सामने कुएं के पास मुख्य सड़क पर ये सीवर चेंबर खुला हुआ हैं। ठीक मोड़ पर एक रास्ता कलेक्टर कोठी को जाता हैं। दूसरा कोर्ट और तीसरा नपा, कलेक्ट्रेट की तरफ जाता हैं।
* अस्पताल चौराहे के पास सीवर चेंबर ओवर फ्लो हो रहा हैं। सड़क पर दुर्गंध मारता पानी कोर्ट रोड तक दुकानों के आगे तक बहता रहता हैं। लोग मंदिर जाते हैं। अब नव दुर्गा आने को हैं और मातृशक्ति अलसुबह जल चढ़ाने इसी रास्ते से जाएंगी। लोगों ने इसका रिसाव बंद करवाने की अपील की हैं।
* नगर के पुराने टोल से तिकोनिया पार्क को जाने वाली सड़क पर हेवी ट्रकों से सड़क और सीवर चेंबर निपट गए हैं। गौरी के सामने वाला सीवर चेंबर पार्षद भानु दुबे ने ठीक करवाकर सड़क सही करवाई थी लेकिन बारिश से सड़क उखड़ गई, फिर गड्ढे हो गए। अब मदन बाटी वालों के पास का सीवर चेंबर धसक गया हैं, जिससे कभी भी हादसा हो सकता हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें