पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का यह नया अजीब नियम पुरुष और महिला, दोनों स्टाफ के लिए लागू किया गया है। इसके पीछे पाकिस्तान ने कहा है कि फ्लाइट में क्रू मेंबर के ठीक तरह से तैयार न होने की वजह से देश की गलत छवि बनती है। पीआईए का मानना है कि क्रू मेंबरों को सिर्फ ऑन ड्यूटी ही नहीं बल्कि ऑफ ड्यूटी पर भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वे पीआईए से जुड़े हुए हैं। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के नोटिफिकेशन में कहा गया कि, फ्लाइट रेस्ट के दौरान केबिन क्रू से जुड़े लोग कैजुअल कपड़ों को पहनकर दूसरे शहरों में जाते हैं, होटलों में रुकते हैं, इस तरह का ड्रेसअप देखने वाले पर बुरा असर डालता है और संस्था की भी एक निगेटिव इमेज बनाता है। इसलिए
सादे कपड़ों को अपनी ड्रेसिंग स्टाइल का हिस्सा बनाएं। जनरल मैनेजर फ्लाइट सर्विस आमिर बशीर की ओर से जारी नोटिफिकेशन में केबिन क्रू से कहा गया है कि स्टाफ के लोग ठीक अंडरगार्मेंट्स के साथ सही तरीके से सादे कपड़ों को अपने ड्रेसअप का हिस्सा बनाएं। आमिर बशीर के अनुसार, केबिन क्रू में शामिल सभी पुरुष और महिलाओं को अपने देश की संस्कृति के हिसाब से पहनावे का चुनाव करना चाहिए।
नहीं पहने अंडरगारमेंट्स तो होगा एक्शन
पीआईए का यह नया नियम का पालन कराने के लिए ग्रूमिंग अधिकारियों को भी खास निर्देश दिए गए हैं, जिसके तहत उन्हें केबिन क्रू के पहनावे पर नजर रखनी हैं और अगर कोई नियम तोड़ रहा है तो उसके खिलाफ रिपोर्ट करनी है, जिसके खिलाफ ग्रूमिंग ऑफिसर शिकायत करेगा, उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें