श्योपुर। भारत की धरती पर दशकों बाद अफ्रीकन चीते आने की सुगबुगाहट के बीच एक अच्छी और बड़ी खबर सामने आई हैं। अगर दावों में दम हैं तो
17 सितंबर 1950 को जन्मे विश्व के सबसे ताकतवर बनकर उभरे भारत के PM नरेंद्र मोदी अपना हैप्पी बर्थडे सेलिब्रेशन कूनो नेशनल पार्क में 8 चीतों को छोड़कर मना सकते हैं। इसी महीने 17 सितंबर को पीएम मोदी का बर्थडे हैं और दावा किया गया हैं की इस दिन आठ चीते लाए जाएंगे तो दूसरी तरफ भारत के शेर पीएम मोदी कूनो आयेंगे। इसके पीछे ठोस वजह यह हैं की कूनो के अधिकारियों ने बीते रोज पीएम के हेलीकॉप्टर के लिए स्पॉट विजन किया। पांच बेहतरीन हेलीपेड बनाने के लिए जगह देखी।
कूनो नेशल पार्क में 5 हेलीपेड बना रहे
कूनो नेशनल पार्क में पीएम आगमन की अटकलों के बीच 5 हेलीपेड बनाने की तैयारी है। लोक निर्माण विभाग श्योपुर के कार्यपालन यंत्री संकल्प गोले ने बुधवार, गुरुवार यानी लगातार दो दिन पार्क का भ्रमण कर हेलीपेड के लिए जगह देखी।
लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री गोले ने बताया कि कूनो नेशनल पार्क के अंदर 3 हेलीपेड बनाए जाने के लिये बुधवार को जगह देखी जा चुकी हैं।
शेर मोदी अपने हाथों से छोड़ेंगे चीते
अगर सबकुछ ठीक रहा तो कूनो नेशनल पार्क में पीएम मोदी नामीबिया से आने वाले 8 चीते 17 सितंबर को जन्मदिन के मौके पर छोड़ेंगे जिससे चीता प्रोजेक्ट की शुरुआत हो सकती है।
राज्य सरकार की मंशा
राज्य सरकार ने चीता प्रोजेक्ट के शुभारंभ के लिए पीएम मोदी को आमंत्रित किया है। इसी क्रम में काम को गति दी जा रही हैं।
वन विभाग के प्रमुख सचिव वर्णवाल ने एनटीसीए सदस्य के साथ देखा कूनो
इधर एनटीसीए के सदस्य एसपी यादव और वन विभाग के प्रमुख सचिव अशोक वर्णवाल बीते रोज कूनो नेशनल पार्क आए, दोनों अधिकारियों ने चीतों के लिए तैयार बाड़े को देखा। प्रमुख सचिव वर्णवाल ने अधिकारियों को हेलीपेड बनाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। इसके बाद पांच हेलीपेड बनाने की तैयारी की गई है। ऐसे में अब 5 हेलीपेड के लिए प्रस्ताव तैयार हो रहा हैं।
इसलिए पक्का लग रहा प्लान
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के काफिले में तीन हेलीकॉप्टर साथ रहते हैं। ऐसे में उनके साथ कुछ अन्य वीआईपी जेसे केंद्रीय वन मंत्री, द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, सीएम शिवराज आदि साथ आ सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें