Shahdol: शहडोल में एक दलित छात्रा के कपड़े धोने वाले टीचर को निलंबित कर दिया गया है। दरअसल शहडोल जिले के बड़ा कला गांव के शिक्षक श्रवण कुमार त्रिपाठी को खुद को स्वच्छता मित्र बताना महंगा पड़ गया। हुआ यूं कि शहडोल में पांचवीं क्लास में पढ़ने वाली दलित बच्ची की गंदी ड्रेस देखकर शिक्षक श्रवण कुमार ने ड्रेस उतरवाई और खुद धोने लगे। इसकी वीडियोग्राफी करवाई लेकिन बड़ी चूक ये कर बैठे की जितनी देर कपड़े धुले उतनी देर करीब दो घंटे तक अर्धनग्न हालत में बच्ची खड़ी रही। ड्रेस सूखने के बाद छात्रा को कक्षा में पढ़ने के लिए भेजा गया। इधर शिक्षक ने खुद को स्वच्छता मित्र बताते हुए बच्ची की फोटो खींचकर ऑफिशियल WhatsApp ग्रुप में डाल दिए। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद ग्रामीणों ने इस पर नाराजगी जताई, उन्होंने उक्त शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया गया। मामले की जांच की जा रही हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें