Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ब्रेक: Shardiya Navratri 2022: शक्ति की आराधना का पर्व शारदीय नवरात्र 26 सितंबर से, कस्टम गेट पर 04 अक्टूबर को होगा भव्य नवदुर्गा सांस्कृतिक समारोह

सोमवार, 19 सितंबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। Shardiya Navratri 2022: शक्ति की आराधना का पर्व शारदीय नवरात्र 26 सितंबर 2022 (Shardiya Navratri 2022 date) से शुरु हो रहा है। इसका समापन 5 अक्टूबर 2022 को होगा।
नवदुर्गा महोत्सव को लेकर कस्टम गेट पर 04 अक्टूबर को भव्य नवदुर्गा सांस्कृतिक समारोह आयोजित किया जायेगा। श्री नवदुर्गा सांस्कृतिक समारोह मंडल के अध्यक्ष तरूण अग्रवाल एवम कार्यक्रम संयोजक संदीप वशिष्ठ, सचिव अरुण शर्मा ने बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि के पावन अवसर पर 04 अक्टूबर मंगलवार को कस्टम गेट के भव्य मंच पर विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन श्री नवदुर्गा सांस्कृतिक समारोह मण्डल द्वारा रात्रि 8.00 बजे से किया जायेगा। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है जिनमें जूनियर बच्चों (10 वर्ष तक) के लिये सोलो डांस प्रतियोगिता सीनियर बच्चों (10 वर्ष से बड़े) के लिये सोलो डांस प्रतियोगिता एवं ग्रुप डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही सुंदर मूर्ति प्रतियोगिता, सुंदर विमान प्रतियोगिता बैण्ड प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
प्रतियोगियों का निःशुल्क पंजीयन करवाइए
अग्रवाल पेट्रोल पम्प गुना नाका, श्रीराम सर्जिकल धर्मशाला रोड, पर्यटन स्टूडियो विष्णु मंदिर के सामने एवं भार्गव क्लीनिक पुरानी शिवपुरी के यहां किया जायेगा। कृपया अपना पंजीयन करा लें। 
अधिक जानकारी के लिये वरुण राजौरिया मो.नं. 8770661855 एवं हर्षित मंगल मो.नं. 9039974347 पर सम्पर्क कर सकते हैं। इस वर्ष मंच पर बाहर के कलाकारों द्वारा शानदार लाइव झांकियों का प्रदर्शन विशेष आकर्षण का केन्द्र है। कृपया इसे देखने अवश्य आयें।
वर्ष 2019 के शेष पुरुस्कार इस वर्ष मंच से प्रदान किये जायेंगे तथा प्रायोजकों का एवं दानदाताओं का सम्मान भी किया जायेगा। कृपया वर्ष 2019 के सभी विजेता 4. अक्टूबर मंगलवार को मंच पर रात्रि 8.00 बजे तक आवश्यक रूप से उपस्थित हों। धर्मप्रेमी जनता से निवेदन है कि इस अवसर पर आने वाले दर्शकों के लिये अधिक से अधिक स्टॉल लगाकर प्रसाद का वितरण करें तथा 4 अक्टूबर मंगलवार को कस्टम गेट पर कार्यक्रम का आनंद लेने अवश्य आयें। अध्यक्ष तरुण अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक एड. संदीप वशिष्ठ, स्वागताध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र गुप्ता, उपाध्यक्ष डॉ. अतुल भार्गव, रामलखन मुढौतिया, वरूण राजौरिया, सचिव अरूण शर्मा, सह सचिव हर्षित मंगल एवं गजेन्द्र रावत, कोषाध्यक्ष हृदेश गोयल, सह कोषाध्यक्ष रवि पाराशर, मंच प्रभारी राजेश गोयल, सह मंच प्रभारी संकेत शुक्ला (हर्ष), शशांक अग्रवाल, संगम अग्रवाल, दीपा बंसल, रेणु सिंघल आदि समस्त सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129