शिवपुरी। जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक ने 27-28 अक्टूबर को ओरछा में मुछा पैलेस रिसॉर्ट में हुए जोनकोन में एक साथ 10 अवार्ड प्राप्त करके पूरे जोन 6 में अपना परचम लहरा दिया है। जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक की प्रेसिडेंट किरण उप्पल को सेवन स्टार प्रेसिडेंट का अवार्ड प्राप्त हुआ। जबकि जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक को 6 स्टार लोकल ऑर्गेनाइजेशन का पुरस्कार प्राप्त हुआ। इतना ही नहीं पुरस्कारों की तो जेसे झड़ी लग गई। इसके अतिरिक्त इंपैक्ट 2030 में विनर, आउटस्टैंडिंग लेडी लोकल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ 10 जोन, आउटस्टैंडिंग लोकल ग्रोथ एंड डेवलपमेंट प्रोग्राम ऑफ द जोन विनर, आउटस्टैंडिंग इंपैक्ट 2030 प्रोग्राम ऑफ द जोन विनर, आउटस्टैंडिंग जेसीआई वीक थर्ड डे रनर, आउटस्टैंडिंग जेजे विंग्स एक्टिविटीज ऑफ़ द जोन विनर, आउटस्टैंडिंग लेडी जेसीआई मेंबर ऑफ दजोन विनर एवं क्वीन ऑफ़ द जोन के अवार्ड प्रेसिडेंट किरण उप्पल ने प्राप्त किए। कार्यक्रम के दौरान लगातार तालियां बजती रहीं। शिवपुरी डायनामिक अपने उत्कृष्ट कार्य कार्यों के लिए पूरे जोन एवं शिवपुरी जिले में ख्याति प्राप्त कर चुका है। हर क्षेत्र में उनका योगदान वर्षभर बहुत ही शानदार रहा हैं। प्रेसिडेंट किरण उप्पल ने इस बड़ी उपलब्धि का श्रेय पूरी डायनेमिक टीम को दिया और कहा की वर्षभर टीम का उत्कृष्ट कार्य रहा जिसके नतीजे में ओरछा ने खिताबों की बारिश
इस बड़ी उपलब्धि को लेकर कहना होगा की जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक ने प्रेसिडेंट किरण उप्पल की अगुआई में नित नए सोपान तय किए हैं। साल भर कोई न कोई समाज हित, युवाओं के हित में और खेल के मैदान से लेकर प्रत्येक मुश्किल क्षेत्र में जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक सबसे अग्रणी नजर आती रही। ओरछा में एक साथ दस अवार्ड जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक के नाम करने वाली डायनामिक प्रेसिडेंट किरण उप्पल को जिले भर से बधाइयां मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। धमाका संपादक विपिन शुक्ला ने भी उन्हें और टीम के सभी साथियों को इस बड़ी उपलब्धि पर बधाई दी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें