ग्वालियर। कैलाशवासी श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया की 103 वीं जयंती के उपलक्ष्य में 13 अक्टूबर को होने वाली छठवीं राष्ट्रीय महिला मैराथन में भाग लेने वाली प्रथम दो हजार धाविकाओं को निशुल्क टी-शर्ट दी जाएंगी। इस प्रतियोगिता में शिवपुरी जिले की महिलाओं एवम बालिकाओं को भी भाग लेने का मौका आयोजकों ने दिया हैं। आयोजन अध्यक्ष संदीप जैन व सचिव शिववीर सिंह भदौरिया ने बताया कि शुक्रवार को मैराथन की तैयारियों में गति देने के लिए जीवाजी क्लब में सामाजिक संगठनों के साथ बैठक शाम 5 बजे रखी गई है। मैराथन को लेकर धाविकाओं में काफी उत्साह है। अभी तक हमारे यहां से करीब चार हजार फार्म जा चुके हैं। हमारी कोशिश है कि धाविकाओं को टी-शर्ट के साथ कैप भी निशुल्क दी जाए। जूनियर और सीनियर वर्ग में होने जा रही इस मैराथन की प्रथम 20 धाविकाओं को नगद 2 लाख रूपये की राशि समेत करीब 10 आकर्षक पुरस्कार भी रखे गए हैं। मैराथन सुबह 6:30 बजे थीम रोड से प्रारंभ होगी और वहीं समाप्त होगी।
ये रहेगा रूट
जूनियर वर्ग : थीम रोड, इंदरगंज चौराहा,
लोहिया बाजार, नया बाजार, केआरजी कालेज, कस्तूरबा रोड, आमखो, मांडरे की माता, थीम रोड, कटोराताल पर समाप्त होगी।
सीनियर वर्ग : थीम रोड, इंदरगंज चौराहा, पाटनकर चौराहा, दौलतगंज, छापाखाना, माधवगंज चौराहा से राक्सी पुल, महावीर भवन से कमलाराजा हास्पीटल, केआरजी कालेज, कस्तूरबा रोड, आमखो, मांडरे की माता, थीम रोड, कटोराताल पर समाप्त होगी।
शिवपुरी वासियों से अपील
शिवपुरी जिले की बालिकाओं व महिलाओं की भागीदारी भी मैराथन में सुनिश्चित कराने का निर्णय लिया गया हैं। शिवपुरी के प्रबुद्ध जन 13 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे अम्मा महाराज की छत्री थीम रोड पर सादर आमंत्रित हैं। साथ ही सुबह 9 बजे अम्मा महाराज की पावन स्मृति में भजनामृत आध्यात्मिक प्रसाद भी रखा गया है।
कार्यक्रम में श्रीमंत द्वय व भाजपा के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें