शिवपुरी। मध्य प्रदेश के उज्जैन में प्रधानमंत्री श्री @narendramodi 𝟏𝟏 अक्टूबर 𝟐𝟎𝟐𝟐 को उज्जैन में #ShriMahakalLok का लोकार्पण करेंगे। इस खास अवसर पर पूरे मध्यप्रदेश में दीप जलेंगे, साज-सज्जा होगी, भजन कीर्तन होंगे, अद्भुत पलों के साक्षी प्रदेशवासी बनेंगे। ये बात सीएम श्री @ChouhanShivraj ने कही हैं। यानि प्री दिवाली सा कल नजारा होगा। इसी क्रम में शिवपुरी के श्री सिद्धेश्वर मंदिर पर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण शाम 6 बजे होगा। जबकि नगर के मंदिरों पर दीप प्रज्वलित होकर आरती आदि की जाएगी। कलेक्टर अक्षय सिंह की निगरानी में यह कार्यक्रम होंगे। आज सीएमओ शैलेश अवस्थी ने एसडीएम एवम मंदिर के पुजारियों और शहरकाजी के साथ सिद्धेश्वर मंदिर पर कार्यक्रम की रूपरेखा तय की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें