शिवपुरी। मौसम विभाग ने शिवपुरी, भिंड, मुरैना, श्योपुर, ग्वालियर में बारिश की लाल बत्ती जलाई हैं। हेवी रैन वो भी 45 किमी हवाओं के साथ होगी। साथ में आकाशीय बिजली भी खतरा बनेगी। यही वजह हैं की अक्टूबर के महीने में जिन डेमों के लबालव हो जाने के बाद उनके गेटों को बंद रखा जाता था। उन्हें खोलना पड़ रहा हैं।
महुअर डेम के खुले दो गेट
जिले के सबसे बड़े और अटल सागर मड़ीखेड़ा डेम के दो गेट खुलने के साथ आज महुअर नदी पर बने डैम के भी दो गेट सुबह खोलने पड़े। एसडीओ एसएस गुप्ता ने बताया की केचमेंट में पानी की लगातार आवक के बाद चेतावनी जारी कर गेट खोले गए। बाँध के जलस्तर को दृष्टिगत रखते हुए महुअर बांध से दो गेट 50- 50 सेंटीमीटर खोल कर लगभग 101 क्यूमेक्स जल 7:00 AM पर नदी में छोड़ा गया।
इधर मड़ीखेड़ा की स्थिति सुबह तक
अटल सागर मड़ीखेड़ा डेम के भी दो गेट खुले हुए हैं। शाम तक 400 क्यूमेक्स जल निकासी की जा रही हैं। इंजीनियर डेम प्रभारी मनोहर बोराटे ने बताया की जलस्तर 346.15 मीटर मेंटेन करते हुए दो गेट खुले हैं।
जिले में हुई आज सुबह तक बारिश
शिवपुरी जिले में 01 जून 2022 से 8 अक्तूबर तक 1108.22 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। जिले में गत वर्ष आज दिनांक तक 1297.26 मि.मी.औसत वर्षा हुई थी।
भू-अभिलेख शिवपुरी के अधीक्षक ने बताया कि जिले की औसत वर्षा 816.3 मि.मी.है। गत वर्ष जिले में कुल 1452.9 मि.मी.वर्षा रिकॉर्ड की गई थी। उन्होंने बताया कि अभी तक शिवपुरी में 1534.40 मि.मी., बैराड़ में 856.50 मि.मी., पोहरी में 1127.50 मि.मी., नरवर में 1087 मि.मी., करैरा में 861.80 मि.मी., पिछोर में 1181.70 मि.मी., कोलारस 1236.10 मि.मी., बदरवास में 1130 मि.मी. तथा खनियाधाना में 959 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।
भू-अभिलेख शिवपुरी के अधीक्षक ने बताया कि जिले की औसत वर्षा 816.3 मि.मी.है। गत वर्ष जिले में कुल 1452.9 मि.मी.वर्षा रिकॉर्ड की गई थी। उन्होंने बताया कि अभी तक शिवपुरी में 1534.40 मि.मी., बैराड़ में 856.50 मि.मी., पोहरी में 1127.50 मि.मी., नरवर में 1087 मि.मी., करैरा में 861.80 मि.मी., पिछोर में 1181.70 मि.मी., कोलारस 1236.10 मि.मी., बदरवास में 1130 मि.मी. तथा खनियाधाना में 959 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें