पैदल चलने तक नहीं रहती जगह
बता दें की बाजार में रास्ते पर दुकानें लगा दिए जाने से पैदल चलने तक की जगह नहीं बचती। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।
गांधी चौक पर हाथ ठेलों की कब्जेदारी
नगर के गांधी चौक पर सबसे ज्यादा हालत खराब रहती हैं। कोर्ट रोड और सदर बाजार की दो गलियों केसाथ धर्मशाला रोड से आने वाला ट्रैफिक गांधी चौक तक हाथ ठेलों के कब्जे के कारण नहीं निकल पाता। इसी तरह गांधी चौक से मिर्ची बाजार तक हाथ ठेलों के कब्जे, बे तरतीब दो पहिया वाहनों से हालत बेहद खराब हो जाती हैं। आज ट्रैफिक पुलिस ने इसी अस्थाई अतिक्रमण को हटाया। स्थाई दुकानदारों ने ट्रैफिक पुलिस को धन्यवाद देते हुए कहा की रोज इसी तरह कारवाई होगी तब बिगड़े लोग सुधरेंगे।
इनके ठोके गए चालान
1.राहुल योगी - तारकेश्वरी कॉलोनी
2.विष्णु अग्रवाल - तारकेश्वरी कॉलोनी
3.धर्मेन्द्र योगी - कस्तम गेट शिवपुरी 3
4.अमन योगी - योगी मोहल्ला शिवपुरी
5. संतोष राठौर - राठौर मोहल्ला शिवपुरी
6. कल्याण नागर- मनियर शिवपुरी
7. महेश राठौर - झीपी तिराता
8. महेश राठौर - खुड़ा संतोषी माता मंदिर
9. लाली योगी तारकेश्वरी कॉलोनी
10.प्रमोद गुप्ता - पुरानी शिवपुरी
11. भरत राठौर - रामवाण कॉलोनी
12. रविन्द्र राठौर - महाराणा प्रताप कॉलोनी
धारा 34 (3) पुलिस एक्ट में हुई कारवाई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें