शिवपुरी। बिजली कंपनी अपने तीखे तेवर में आ गई हैं। सोमवार को घोषित प्लान के अनुसार बिजली कंपनी को एक साथ 13 टीमें मैदान में बकाया वसूली पर निकल पड़ीं। जिन्होंने राशि नहीं दी उनके कनेक्शन काट डाले गए। इस क्रम में पूर्व जोन की 7 टीमो ने 44 जबकि पश्चिम जोन में 7 टीमों ने 115 कनेक्शन काट डाले। इतना ही नहीं बड़ी राशि भी वसूली गई। जानकारी के अनुसार आज दिनांक मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड शिवपुरी केअधीक्षण यंत्री श्री संदीप कालरा के नेतृत्व में शिवपुरी शहर के दोनों जोनों के अंतर्गत बकाया राशि वसूली के लिए कनेक्शन काटने की मुहिम चलाई गई जिसमें कुल 13 टीमों का गठन कर कार्यवाही की गई। पूर्व क्षेत्र के अंतर्गत कुल 7 टीमों द्वारा 44 कनेक्शन काटे गए जिन पर बकाया राशि 335000/- एवं कुल 115 कनेक्शनों से कुल 656000/- की वसूली की गई। इसी प्रकार पश्चिम क्षेत्र के अंतर्गत कुल 6 टीमों द्वारा 183 कनेक्शन काटे गए जिन पर बकाया राशि 67.20 लाख है एवं कुल जमा राशि 64 कनेक्शनों से वसूली गई जो 4.04 लाख रही।
श्री संदीप कालरा अधीक्षण यंत्री द्वारा यह भी बताया गया कि इस प्रकार का अभियान
शिवपुरी शहर के अंतर्गत लगातार चलाया जाएगा अतः सभी उपभोक्ताओं से निवेदन है कि वह अपनी बकाया राशि तत्काल जमा करें अन्यथा उनके विद्युत कनेक्शन काटे जाने से होने वाली परेशानी के लिए वे स्वयं जवाबदार होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें