*- उद्भव की 25वीं वर्षगांठ पर देश-विदेश के कलाकारों की रहेगी धूम
ग्वालियर 28 अक्टूबर। उद्भव सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान एवं ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल के 17वें अंतरराष्ट्रीय नृत्य एवं म्यूजिक फेस्टिवल का 29 अक्टूबर से भव्य आगाज होगा। पॉंच दिवसीय उत्सव के पहले दिन रंगारंग कार्निवाल निकाला जाएगा। (गुवाहाटी से आया कलाकारों का दल।)
संस्था के अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय एवं सचिव दीपक तोमर ने बताया कि उद्भव की 25वीं वर्षगांठ पर इस बार भव्य आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को अपरांह तीन बजे मानस भवन फूलबाग से ताइवान के राजदूत बौशुआन गेर की मौजूदगी में भव्य एवं रंगारंग कार्निवाल निकाला जाएगा। कार्निवाल में देश-विदेश की 26 संस्थाओं के कलाकार कला एवं संस्कृति के विविध रूपों को प्रदर्शित करेंगे। शाम पॉंच बजे सिंधिया कन्या विद्यालय में शुभारंभ समारोह आयोजित किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि राजदूत बौशुआन गेर होंगे। अध्यक्षता सांसद विवेक नारायण शेजवलकर करेंगे। जबकि ताईवान की वाइस काउंसलर ऐलिसन चाओ, कलेेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, जीवाजी विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी, ग्रीनवुड स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती किरण भदौरिया एवं एसकेवी की प्राचार्य निशी मिश्रा विशिष्ट अतिथि होंगी।
संस्था के अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय एवं सचिव दीपक तोमर ने बताया कि उद्भव की 25वीं वर्षगांठ पर इस बार भव्य आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को अपरांह तीन बजे मानस भवन फूलबाग से ताइवान के राजदूत बौशुआन गेर की मौजूदगी में भव्य एवं रंगारंग कार्निवाल निकाला जाएगा। कार्निवाल में देश-विदेश की 26 संस्थाओं के कलाकार कला एवं संस्कृति के विविध रूपों को प्रदर्शित करेंगे। शाम पॉंच बजे सिंधिया कन्या विद्यालय में शुभारंभ समारोह आयोजित किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि राजदूत बौशुआन गेर होंगे। अध्यक्षता सांसद विवेक नारायण शेजवलकर करेंगे। जबकि ताईवान की वाइस काउंसलर ऐलिसन चाओ, कलेेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, जीवाजी विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी, ग्रीनवुड स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती किरण भदौरिया एवं एसकेवी की प्राचार्य निशी मिश्रा विशिष्ट अतिथि होंगी।
सचिव श्री तोमर ने बताया कि यह उत्सव जीवाजी विश्वविद्यालय तथा सिंधिया कन्या विद्यालय के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। ताइवान सहयोगी देश के तौर पर अपनी भागीदारी निभा रहा है। उत्सव में देश-विदेश की 26 संस्थाएं भाग ले रही हैं। जिनमें नेशनल डॉग हवा यूनिवर्सिटी, ताईवान, फाल्कलोर ग्रुप काहौर, किर्गिस्तान, फोल्कलोर ग्रुप हवास उजबेकिस्तान, अजांना राजपक्क्षे कलायाथनाया श्रीलंका के साथ महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू, हिमाचल,गुवाहाटी, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश के दल अपने पारम्परिक परिधानों में नृत्य एवं संगीत की मनमोहक प्रस्तुतिया देंगे।
उद्भव उत्सव में मिशन पिंक अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। मिशन के डॉक्टरों एवं उनकी टीम पाँच दिन तक महिलाओं एवं युवतियों को स्वास्थ्य की प्रति सजग करेगी। साथ ही हीमोग्लोबिन, नेत्र परीक्षण एवं ब्लड शुगर की निःशुल्क जॉंच की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें