शिवपुरी। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके छात्र-छात्राओं का नाम जोड़ने के लिये विशेष अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान 10 अक्टूबर से 20 अकटूबर 2022 तक चलाया जा रहा है। जिला निर्वाचन कार्यालय शिवपुरी के अनुसार उक्त अभियान के अंतर्गत जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में उन विद्यार्थियों को पंजीकृत करने का लक्ष्य रखा गया है। जिनकी आयु 1 जनवरी, 2023 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है। जिले की पाँचों विधानसभा क्षेत्रों में स्थित शासकीय व अशासकीय महाविद्यालय में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई है तथा इनके कार्य के पर्यवेक्षण के लिये एक सुपरवाईजर भी नियुक्त किया गया है। यह दल अभियान के दौरान छात्र छात्राओं से आवश्यक दस्तावेज जैसे अंकसूची, आधार, माता-पिता दोनों में से किसी एक के परिचय पत्र की छायाप्रति तथा पासपोर्ट साईज का फोटो प्राप्त कर नाम बढ़ाने के लिये निर्धारित फार्म 6 में आवेदन प्राप्त करेगा तथा अभियान अवधि के दौरान प्राप्त समस्त फार्मों को संबंधित विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में जमा किये जायेंगे। इस कार्य में निर्वाचन संबंधी कार्य के लिये महाविद्यालय एवं हायर सेकेण्डी स्कूल में नियुक्त कैम्पस ऐम्बेसेडर एवं उनके नोडल अधिकारियों द्वारा भी सहयोग किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें