करैरा की आवास योजना में कंप्यूटर ऑपरेटर ने सीएमओ के डिजिटल सिगनेचर का बिना आदेश किया इस्तेमाल
*महज 6 माह में हुआ 19 लाख का घोटाला
*29.4. 2022 से 3. 9. 2022 के बीच खेला गया घोटाले का पूरा खेल
करैरा। प्रधानमंत्री आवास योजना में नगर परिषद करैरा के कंप्यूटर ऑपरेटर ने 19 लाख रुपए की धांधली की है जो हितग्राही पूरी किस्त पूर्व में ले चुके थे उन्हीं 26 लोगों के खातों में पुनः किसतें जारी कर कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा हितग्राहियों से संपर्क कर कहा गया कि यह राशि गलती से आप के खातों में पहुंच गई और कम्प्यूटर ऑपरेटर जितेंद्र गौड़ राशि वापस लेकर गायब हो गया, वहीं दूसरी ओर योजना की राशि अचानक गायब होने पर अधिकारी सचेत हुए, तदोपरांत छानबीन करने पर धांधली पकड़ में आई और कंप्यूटर ऑपरेटर जितेंद्र गौड़ को विश्वास में लेकर नगर परिषद के कर्मचारियों ने पूछताछ की तो उसने अपनी गलती भी स्वीकारी की, लेकिन जब तक पैसा सरकारी खाते से जा चुका था।जानकारी के अनुसार नगर परिषद करैरा में कलेक्टर दर पर पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर जितेंद्र पुत्र स्वर्गीय श्री काशीराम गौड़ निवासी वार्ड नंबर 5 काजी मोहल्ला करैरा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पी एफ एम एस पोर्टल के माध्यम से हितग्राहियों के खातों में अवैध तरीके से 19 लाख रुपए की राशि जारी कर दी थी। भुगतान से संबंधित सारे काम जितेंद्र गौड ही संभाल रहा था ,जितेंद्र के पास चेकर आईडी मेकर आईडी व पासवर्ड थे पी एफ एम एस पोर्टल द्वाराशासन से 45.50 लाख रुपए का वितरण किया गया था जो 29 हितग्राहियों के खातों में जारी होनी थी ,लेकिन अचानक कंप्यूटर ऑपरेटर ने बताया कि सिर्फ ₹15लाख शेष रह गए हैं इसके बाद अधिकारियों ने ग्वालियर ऑफिस संपर्क किया तो पता चला कि शासन ने कोई राशि वापस नहीं ली भ्रम इसलिए रहा कि पूर्व में कुछ राशि वापस जा चुकी थी इसलिए ग्वालियर कार्यालय संपर्क करना अनिवार्य था। वहीं दूसरी ओर जिन लोगों के खातों में राशि पहुंची है उन लोगों ने नगर परिषद में आवेदन देकर अपने साथ न्याय की गुहार लगाई है तो कुछ ने जितेंद्र गौड़ को सारी रकम वापस देने की भी बात स्वीकार की है ।इन लोगों के खातों में हुआ अवैध भुगतान -
फारुख खान 50,000 ,सायरा बानो 50,000 ,रफीक खान 50,000 राकेश 1.50 लाख ,राशिद खान 1.50 लाख ,बल्ली विश्वकर्मा 50,000, लक्ष्मी 1.50 लाख ,मुबारक 50हजार, फूलवती 50,000 रामा चौधरी 1.50 लाख ,जुबेदा बेगम बानो 50,000 ,मनोज कुमार 50,000, शांति 50,000 ,वीरेंद्र कुशवाहा 1लाख, शाहिद खान 50,000, कलावती 50,000 ,लालाराम 50000, खेमराज कोली 50,000, रज्जाक मोहम्मद 50,000 ,शादाब १लाख ,भगवानदास 50,000 ,ऋषि सेन 50,000 ,मोहम्मद यूसुफ खान 1 लाख ,धर्मेंद्र एक लाख ,विनीता 50,000 ,जहीर खान 50,000।क्या कहते हैं अधिकारी मुख्य नगर परिषद अधिकारी ताराचंद धूलिया का कहना है कि हम पूरे घटनाक्रम की जांच करा रहे हैं जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उन्हें हम अवगत कराएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें