शिवपुरी। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार साइंस कॉलेज शिवपुरी में 10 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक नवीन मतदाताओं के नाम बढ़ाने हेतु विशेष शिविर लगाया जा रहा है जिसमें ऐसे छात्र-छात्राएं जिन्होंने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है किंतु अभी तक कहीं भी मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं है वे अपने नाम बढ़ाने हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। मतदाता सूची में नाम बड़वाने हेतु शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में, नोडल अधिकारी प्रोफेसर राकेश शाक्य बीएलओ राजेश सेन अब्दुल मजीद कुरेशी प्रमोद जैमिनी एवं कॉलेज एंबेसडर कृष्णकांत नामदेव , मनीषा शाक्य आदि ने प्रत्येक कक्ष में जाकर मतदाताओं को नाम बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य श्री महेंद्र कुमार जी ने महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं से कहा कि जिन छात्र-छात्राओं की उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है वे शीघ्र ही 20 अक्टूबर के पूर्व अपने दस्तावेज महाविद्यालय में जमा करा दें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें