दिल्ली। देश के हृदय स्थल मध्यप्रदेश के लिए अत्यंत हर्ष और गौरव के क्षण है कि अत्याधुनिक और विश्व स्तरीय खेल सुविधाओं वाले मध्यप्रदेश में स्वदेशी खेलों के सबसे बड़े आयोजन खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मेजबानी करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।इसी क्रम में आज 20 अक्तूबर को नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज चौहान को @kheloindia खेलो इंडिया की मशाल सौंपी।
यह मशाल खेलों के आयोजन के पूर्व प्रदेश के सभी जिलों में जाएगी। इसी से खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मसाल भी प्रज्ज्वलित होगी।
मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी एवं @YASMinistry का मैं मध्यप्रदेश को यह स्वर्णिम अवसर प्रदान करने के लिए हृदय से आभार प्रकट करती हूं।मुझे पूर्ण विश्वास है कि देश के प्रमुख स्पोर्ट्स हब के रूप में उभर रहे मध्यप्रदेश में खेलों के राष्ट्रीय महाकुंभ खेलो इंडिया यूथ गेम का
आयोजन प्रदेश में खेलों के विकास के साथ ही राज्य के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का मंच प्रदान करने में मददगार साबित होगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें