बदरवास। मां शारदे मंदिर पर लगातार 25 वर्षों से माता की स्थापना की जा रही है सोमवार से शारदीय नवरात्र का शुभारंभ कलश स्थापना के साथ हो गया जो 4 अक्टूबर को दुर्गा naveen तक 9 दिन चलेगा नवरात्र के पहले दिन विधि विधान से कलश स्थापना की गई नवरात्र में कलश स्थापना का विशेष महत्व बताएं अगले 9 दिनों तक मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की विशेष पूजा अर्चना की जाएगी नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापना करते हुए माता के पहले स्वरूप शैलपुत्री की पूजा कर नवरात्र का शुभारंभ हुआ शारदीय नवरात्र के शुभारंभ के साथ ही बदरवास शहर में माता रानी के विभिन्न मंदिरों को सजाया गया और माता की स्थापना की गई और साधना एवं आराधना का क्रम जारी है इसके अलावा बदरवास शहर के ग्रामों एवं नगरों में अनेक लोगों ने माता की प्रतिभा के साथ कलश स्थापना कर पूजा अर्चना प्रारंभ की और मां शारदे मंदिर पर प्रतिदिन समिति द्वारा झांकी लगाकर लोगों का मनोरंजन किया जाता है समिति में रिंकेश प्रजापति अंकित चौरसिया चित्रांश प्रजापति राजा रजक जितेंद्र परिहार मलखान परिहार भारत प्रजापति गौरव सेन राहुल ओझा गोलू ओझा हरिओम प्रजापति सुनील प्रजापति रामू प्रजापति विजय नवीन विनोद प्रजापति रामकुमार अंकेश राहुल रवि धर्मेंद्र प्रजापति और नन्ही परी लक्षीका प्रजापति समिल है

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें