शिवपुरी। ब्राह्मण समाज का राज्य स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन शिवपुरी में 25 दिसंबर को गांधी पार्क मैदान में भव्यता के साथ आयोजित होगा। तीसरी बार शिवपुरी ब्राह्मण समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर शिवपुरी के होटल मातोश्री में ब्राह्मण समाज की बैठक रखी गई।सर्वसम्मति से सम्मेलन संयोजक राजेंद्र पिपलोदा, सम्मेलन अध्यक्ष विपिन पचोरी, कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती विजय राम लखन मुंडोतिया को बनाया गया है। अन्य पदों की नियुक्ति अगली बैठक में की जाएगी। बैठक को संबोधित करते हुए समाज के अध्यक्ष महेश शर्मा सिरसोद, राजकुमार सरैया ने कहा कि सम्मेलन 25 दिसंबर को छुट्टियों में रखा जाए क्योंकि अधिकतर आयोजक शिक्षक की ही हैं। इसलिए छुट्टियों में परिचय सम्मेलन रखा जावे। इस अवसर पर आयोजक मंडल के अरविंद सरैया, कुमारी मनका शर्मा, सुनील उपाध्याय ने कहा कि युवक युवती की उम्र 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए और 40 वर्ष के बाद वाले व्यक्तियों का पंजीयन नहीं किया जाए। बैठक में अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई। सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप अगली बैठक में दिया जाएगा। छुट्टियों में सम्मेलन का प्रचार प्रसार हेतु एक समिति बनाकर अन्य जिलों में इसका प्रसार किया जाएगा। बैठक का संचालन महावीर मुद्गल अमरपुर ने किया। बैठक में ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष महेश शर्मा राजेंद्र पिपलोदा अरुण कुमार भार्गव रामप्रकाश शर्मा टोरिया विपिन पचौरी केदार शर्मा बनवारीपुरा राजकुमार सरैया, विजय लक्ष्मी मुंडोतिया अरविंद सरैया संजय पाराशर राजू शर्मा उपाध्याय देवेंद्र कुमार गजेंद्र समाधिया चतुर्भुज दुबे संतोष शर्मा गजेंद्र समाधिया चतुर्भुज दुबे संतोष शर्मा लोकेंद्र वशिष्ठ धर्मेंद्र भारद्वाज बृजेश शर्मा दुलहारा देवेश शर्मा टोरिया आनंद शर्मा गजानंद शर्मा सत्येंद्र उपाध्याय सूड राजवीर शर्मा देवेंद्र कुमार शर्मा यशवंत भार्गव राम लखन मुंडोतिया जसवंत भार्गव नितेश शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें