श्योपुर। श्री योग वेदांत सेवा समिति द्वारा दीपावली के उपलक्ष्य में 27 अक्टूबर से संकीर्तन यात्राएं विशाल निकाली जाएगी। शहर के ढेंगदा स्थित आसाराम गोशाला से 27 अक्टूबर को शुरू होने वाली संकीर्तन यात्रा 2 नवंबर तक पूरे जिले में भ्रमण करेगी। जिले के आदिवासी क्षेत्रों में संत विजय महाराज के सानिध्य में विशाल सत्संग कार्यक्रम के साथ गरीबों के लिए जीवन उपयोगी वस्तुओं का वितरण व भंडारों का आयोजन होगा। समिति की प्रवक्ता दीपांजलि ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 27 अक्टूबर को श्योपुर शहर में संकीर्तन यात्रा बायपास रोड, सिविल हॉस्पिटल से दोपहर 3 बजे निकलेगी। जो 28 अक्टूबर को सोईं, दांतरदा खंडार, बहरावंडा, सवाई माधोपुर से
गुजरेगी। इस दिन हरिनाम संकीर्तन यात्रा, सत्संग व भंडारा भेला व भीमलत में होगा। 29 अक्टूबर को ढोढर, रघुनाथपुर क्षेत्र में हरिनाम संकीर्तन यात्रा पहुंचेगी।
जबकि ग्राम गिलास और सेहराना गांव में सत्संग व भंडारे का आयोजन होगा। 30 अक्टूबर को पांडोला, बड़ौदा, बमोरी, मांगरोल होकर संकीर्तन यात्रा अयाना पहुंचने पर सत्संग व भंडारा होगा। 31 अक्टूबर को कराहल, पोहरी, शिवपुरी, राजपुर में हरिनाम संकीर्तन यात्रा और कराहल में सत्संग व भंडारे का आयोजन होगा । (1 नवंबर को सूसवाड़ा, केलवाड़ा में हरिनाम संकीर्तन यात्रा और पेड़ा गांव में सत्संग व भंडारा होगा। 2 नवम्बर को ननावद, खातौली, इटावा, लाखेरी, सुल्तानपुर में विशाल संकीर्तन यात्रा के साथ श्योपुर गौशाला में सत्संग व विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें