
धमाका बड़ी खबर: ग्राम खजूरी में रात 3 बजे तेज धमाके की आवाज के साथ फूटा गाँव का तालाब, दिलीप दुबे के घर में सैलाब बनकर घुसा पानी, गृहस्थी का पूरा सामान बहा, मवेशी सहित बाइक तक बह गई पानी में, अंदेशा किसी ने जानकर फोड़ा तालाब
शिवपुरी। ग्राम खजूरी में रात तक़रीबन 2-3 बजे तेज धमाके की आवाज के साथ गाँव का तालाब फूट गया जिससे तेज गति से ऊँची लहरों के साथ पानी बाहर निकला, और कुछ दूरी पर बना दिलीप दुबे का घर पानी के तेज बहाब की चपेट में आ गया, उनका घर गृहस्थी का सारा सामान बह गया. मवेशी बह गए। यहां तक की इस बहाब में बाहर आँगन में रखी उनकी मोटरसाइकल भी बह गयी। जिसकी तलाश आसपास के क्षेत्र में की जा रही है. दिलीप ने बताया की घटना के वक्त सभी सोए हुए थे और अचानक पानी का सैलाव आया तो नींद खुली लेकिन सब कुछ इतनीजल्दी हुआ की उन्हें कुछ सम्भालने का वक़्त ही नहीं मिल पाया और पानी ने घर में घुसकर तबाही मचा डाली। दिलीप दूबे को शक है की ज़रूर ये तालाब किसी शरारती व्यक्ति द्वारा तोड़ा गया है क्यूँकि भारी बारिश के समय में वह तालाब की स्तिथि पर नज़र रखते थे और एक शाम पहले तक तालाब की पार अच्छी स्थिति में थी तो फिर बिना बारिश ये अचानक कैसे फूट गया। दिलीप ने कहा की कुछ लोग तालाब को फोड़ना चाहते थे उनकी फोटो भी सिरसोद थानेपर देकर शिकायत की थी सरपंच, सचिव से भी कहा लेकिन कोई सुनवाई नहीं की। उन्होंने कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह से मौके पर टीम भेजकर पड़ताल करवाने की मांग की हैं। दिलीप ने बताया की पिछली साल भी ये तालाब फूट गया था तब भी नुकसान हो गया था कोई मुआवजा तक नहीं मिला था।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें