शिवपुरी। शिवपुरी को बसाने वाले माधौ महाराज की जयंती 30 अक्टूबर को सुबह 10 बजे माधव चौक पर सादगी से मनाई जाएगी।कैलाशवासी श्रीमंत माधौ महाराज समारोह समिति के अध्यक्ष रामकृष्ण मित्तल मुन्ना भैया, संयोजक मोहन मधुर गुप्ता, कार्यवाहक अध्यक्ष मनीराम जी राठौर, उपाध्यक्ष राहुल गर्ग, सचिव मुकेश आचार्य, मीडिया प्रभारी बृज दुबे, राजकुमार शर्मा ने बताया कि आगामी 30 अक्टूबर 2022 रविवार को नगर के माधव चौक पर सुबह ठीक 10 बजे मध्य भारत के रचयिता ग्वालियर के पूर्व महाराजा सर्वहारा वर्ग के हितेषी श्रीमंत कैलाश वासी माधौ महाराज प्रथम की जयंती समारोह पूर्वक मनाई जाएगी। वरिष्ठ पत्रकार विपिन शुक्ला ने बताया की शिवपुरी को बसाने वाले कैलाशवासी श्रीमंत माधौ महाराज ने सन 1899 में आदेश पारित कर शिवपुरी को ग्रीष्मकालीन राजधानी का दर्जा दिलाया था। माधौ महाराज सिंधिया की प्रतिमा शहर के माधव चौक चौराहे पर स्थापित हैं और अंचल के मसीहा माधौ महाराज की जयंती पंचमी को मनाई जाती है, जो इस बात भी प्रति वर्ष की भांति सादगी के साथ मनाई जाएगी। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि पिछले 46वर्षों से कै महाराजा ने हमेशा क्षेत्र की जनता के हित में शासन किया और जन सेवा की। अपने समय में खासकर मध्य भारत के अलावा शिवपुरी में सर्वहारा वर्ग के लिए स्कूल, यातायात के मार्ग, पेयजल, सिंचाई के साधन एवं शिवपुरी के निर्माण में अग्रणी रहे, जिससे शिवपुरी का व्यापक विकास हुआ। समिति के पदाधिकारियों ने शहर के गणमान्य नागरिकों समाजसेवियों पत्रकारों से 30 अक्तूबर को प्रातः 10 बजे माधव चौक पर उपस्थित होने की अपील की है। कृपया समय का विशेष ध्यान रखें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें