शिवपुरी 29 अक्टूबर 2022। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश की जिला इकाई की बैठक का आयोजन फतेहपुर रोड शिवपुरी पर दिनांक 30 अक्टूबर दोपहर 2:00 से किया गया है।
संघ के जिला अध्यक्ष विवेक पचौरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 22 सालों से संविदा कर्मचारियों के रूप में सेवाएं दे रहे, लेकिन उनके हित के प्रति ना तो मध्य प्रदेश की सरकार चिंतित है और ना ही उन्हें पदस्थ करने वाले राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश के अधिकारी । संविदा कर्मचारियों को एक तरफ तो ठेके पर रखे गए कर्मचारी के रूप में संबोधित किया जाता है विशेष सेवा शर्तों के अनुरूप अनुबंध किए जाने का हवाला दिया जाता है वहीं दूसरी ओर अनुबंध के विपरीत उनसे अनेक कार्य कराए जाते हैं। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के शोषण की पराकाष्ठा यहां तक है कि एक ही कार्य के बदले एक ही पद पर पदस्थ कर्मचारियों को भिन्न-भिन्न वेतनमान प्रदान किया जाता है इन सारे विषयों पर जिला स्तर को लेकर चिंतन मंथन के लिए तथा सदस्यता अभियान की समीक्षा के लिए कल 30 अक्टूबर 22 को दोपहर 2:00 से एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया है इस बैठक में जिला कार्य समिति के पदाधिकारी विशेष आमंत्रित सदस्य तथा प्रत्येक विकासखंड से दो प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें