शिवपुरी। जिला पुरातत्व पर्यटन एवं सांस्कृतिक परिषद शिवपुरी के तत्वावधान में पर्यटक स्वागत केंद्र छत्री रोड पर रविवार 30 अक्टूबर को काव्य पाठ, गीत, गज़ल, डांस व देशभक्ति गीतों का आयोजन किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की सचिव डिप्टी कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल ने बताया कि 30 अक्टूबर को शाम 5:30 बजे से पर्यटक स्वागत केंद्र छत्री रोड पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें काव्यपाठ, गीत, गज़ल , धार्मिक व देशभक्ति गीतों पर आधारित नृत्य का आयोजन किया जाएगा। । कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कलाकार बेलकम सेंटर एक्टिविटी ग्रुप , सौरभ गौड़ 9425136251 व देव सोनी 9302688408 व मुकेश आचार्य 8319258033 , मोबाइल नंबर पर नाम लिखाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें