बड़े दुःख के साथ सूचित कर रहे है कि श्री पुरूषोत्तमदास, रामेश्वर दयाल, दिनेश कुमार गुप्ता के पूज़्य पिताजी श्री शिवनारायण जी का आकस्मिक निधन दिनांक 29.10.2022 शनिवार को हो गया है। जिनकी उठावनी दिनांक 31.10.2022 दिन सोमवार को मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला शिवपुरी में दोपहर 3 बजे से 4 बजे रखी गयी है।
अतः सर्वजन सूचित हो।
*-शोकाकुल
पुत्र:श्री पुरुषोत्तम दास, डॉ रामेश्वर दयाल, दिनेश गुप्ता, पौत्र : प्रो. राघवेंद्र सीए विजय इं. दिवाकर संस्कार इं. शुभम इं. सत्यम एवं समस्त परिवार
मो.-9893394912,9584433391
9893392888,9131476945
फर्म :- सत्यम इंडस्ट्रीज शिवपुरी (म.प्र.)

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें