शिवपुरी। कल्चुरी शिवहरे समाज, शिवपुरी जिसमें शिवहरे, जायसवाल, चौकसे, राय समाज बन्धु शामिल हैं, सभी मिलकर 31 अक्टूबर 2022, सोमवार को समाज के कुल प्रवर्तक एवं आराध्य भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन जी की जयंती का आयोजन करने जा रहे हैं। शगुन वाटिका, नवग्रह मंदिर के पास, शिवपुरी पर यह आयोजन किया जा रहा है। साथ ही प्रतिभावान बालक, बालिकाओं का सम्मान एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न होंगे। समाज के जिलाध्यक्ष किशन स्वरूप शिवहरे, महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती मीना चौकसे, युवा जिलाध्यक्ष अवधेश शिवहरे, महामंत्री वीरेंद्र शिवहरे ने सभी समाज बन्धुओं को सायं 4 बजे शगुन वाटिका पर आमंत्रित किया है।
शगुन वाटिका से 5 बजे निकलेंगे न्यू ब्लॉक
सायं 5 बजे शगुन वाटिका स्थल से सभी समाज बन्धु भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जी का पूजन एवं महा आरती करने न्यू ब्लॉक भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन चौराहे पर पहुंचेंगे। यहां पूजन, महा आरती उपरांत शगुन वाटिका पर आकर अन्य कार्यक्रमों सहित भोजन प्रसादी (अन्नकूट) का आयोजन रखा गया हैं। सभी समाज बन्धुओं से अनुरोध है कि आप सपरिवार आयोजित कार्यक्रमों में पधारने का कष्ट करें। स्थान शगुन वाटिका, नवग्रह मंदिर के पास, शिवपुरी दिनांक 31 अक्टूबर 2022, सोमवार संमय सायं 4 बजे से।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें