इस तरह घटी घटना
इस मामले में जो जानकारी पता लगी उसके अनुसार 15 दिन पहले जब पीड़ित 10 साल का बालक घर के बाहर खेल रहा था। तभी पड़ोस में रहने वाले 4 बालक उसके पास आए और उसे अपने साथ बाणगंगा घुमाने ले गए। पीड़ित ने परिजनों को बताया कि वहां ले जाकर चारों ने उसके कपड़े उतारे ओर उसके साथ गंदी हरकत की। उसके बाद मासूम घर आया और अपने परिजनों को पूरी घटना बताई। परिजनों ने तत्काल चारों आरोपियों के परिजनों को बुलाकर घटना बताई और आपत्ति दर्ज की। लेकिन हाथ पैर जोड़कर यह मामला निपट गया। लेकिन बात तब बिगड़ गई जब चारों मिलकर उक्त बालक को घर से बाहर निकलते ही उसे चिढ़ाने लगते। जब पानी सिर से ऊपर हुआ तो परिजन मासूम को लेकर फिजीकल थाने पहुँचे, पूरी घटना पुलिस को बताई। जिसके बाद पुलिस ने मासूम के बयान दर्ज करने के बाद चारों नाबालिग बालकों के खिलाफ धारा 377 के तहत मामला दर्ज किया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें