Responsive Ad Slot

धमाका शर्मनाक: हमउम्र 4 नाबालिगों ने 10 साल के पड़ोसी लड़के से किया बाणगंगा ले जाकर दुष्कर्म, परिजनों ने हाथ पैर जोड़ कराई सुलह लेकिन जब आरोपी उड़ाने लगे मखौल तब हुई FIR, पतन की राह पर देश के भविष्य, जरा दीजिए ध्यान

बुधवार, 12 अक्टूबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। आने वाले देश का भविष्य जिनके हाथों में होगा वो युवा केसे होंगे ये सोचना आज की जरूरत हैं लेकिन हम इस खबर में जिन नाबालिग लडको की कार गुजारी का उल्लेख करने जा रहे हैं अगर वे ही देश का भविष्य हुए तो बेड़ा गर्क होने से कोई नहीं रोक पायेगा! इसलिए जरा अपने बच्चों पर और उनकी हर गतिविधि पर नजर रखिए जिससे वे नाक कटाने वाली हरकत न करें बल्कि नाम रोशन कर सकें। खैर आपको बताते हैं वो खबर जिसे सुनकर मन व्यथित हो गया। सोचकर भी लगा की आखिर कैसे खेलने कूदने की उमर में इन बच्चों ने दुष्कर्म जेसी घटना को अंजाम दे डाला वो भी एक लड़के के साथ। दरअसल फिजीकल थाना की संजय कॉलोनी में चार हम उमर लड़कों ने मिलकर एक 10 साल के लड़के के साथ दुष्कर्म कर डाला। इस मामले की जब मासूम ने परिजनों को दी तो परिजनों ने आपत्ति जताई। लेकिन चारों लडकों के परिजनों ने हाथ पैर जोड़कर मामले पर परदेदारी करते हुए मोहल्ले के बड़े लोगों को बिठाकर राजीनामा करवा लिया। लेकिन इसी बीच उक्त चारों ने पीड़ित बालक को परेशान करना, चिढ़ाना शुरू किया तो बात बिगड़ गई और फिर पीड़ित बालक के परिजनों ने इस गंभीर मसले की शिकायत फिजीकल थाने में की। जहां चारों के विरुद्ध दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया गया। 
इस तरह घटी घटना
इस मामले में जो जानकारी पता लगी उसके अनुसार 15 दिन पहले जब पीड़ित 10 साल का बालक घर के बाहर खेल रहा था। तभी पड़ोस में रहने वाले 4 बालक उसके पास आए और उसे अपने साथ बाणगंगा घुमाने ले गए। पीड़ित ने परिजनों को बताया कि वहां ले जाकर चारों ने उसके कपड़े उतारे ओर उसके साथ गंदी हरकत की। उसके बाद मासूम घर आया और अपने परिजनों को पूरी घटना बताई। परिजनों ने तत्काल चारों आरोपियों के परिजनों को बुलाकर घटना बताई और आपत्ति दर्ज की। लेकिन हाथ पैर जोड़कर यह मामला निपट गया। लेकिन बात तब बिगड़ गई जब चारों मिलकर उक्त बालक को घर से बाहर निकलते ही उसे चिढ़ाने लगते। जब पानी सिर से ऊपर हुआ तो परिजन मासूम को लेकर फिजीकल थाने पहुँचे, पूरी घटना पुलिस को बताई। जिसके बाद पुलिस ने मासूम के बयान दर्ज करने के बाद चारों नाबालिग बालकों के खिलाफ धारा 377 के तहत मामला दर्ज किया है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129