शिवपुरी। शिवपुरी के अजय सांखला, ग्वालियर के अजय गुप्ता की जोड़ी म.प्र.की 40+ डबल्स टेनिस लीग - 2 में उपविजेता बनी। म.प्र. टेनिस लीग -2 प्रतियोगिता भोपाल के तात्या टोपे नगर स्टेडियम में जारी हैं। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता अंतर्गत म.प्र. टेनिस लीग -2 में 40 वर्ष से अधिक उम्र की डबल प्रतियोगिता में शिवपुरी के अजय साँखला और ग्वालियर के अजय गुप्ता की चयनित जोड़ी प्रारम्भिक मैच जीतकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया और फिर भोपाल के संजीव व अनिरुद्ध की जोड़ी को 6-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। उनका मुकाबला फाईनल में भोपाल के राजकुमार घोष और राजन की जोड़ी से हुआ जिसमें राजकुमार घोष एवं राजन की जोड़ी से अजय सौरतला एव अजयगुप्ता की जोड़ी को 6-1 और 6-4 से पराजित कर विजेता बनी। अजय साँखला एवं अजय गुप्ता की जोड़ी को उपविजेता का खिताब मिला। इस लीग इमेंट की विशेषता यह थी कि इस टूर्नामेंट की F विजेता एवं उपविजेता जोड़ी को म.प्र. की ओर से खेलने के लिये चयन होना था। अजय सांखला एवं अजय गुप्ता को म.प्र. की 40 + डवल्स टीम में चयन होने व भोपाल म.प्र. टेनिस लीग-2 में उपविजेता बनने पर उनके सभी मित्र गण एवं खेल प्रेमियों ने बधाई दी, और उनके उज्ववल भविष्य की कामना की है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें