तीसरी बार चोरी पुलिस एक भी बार चोरी का खुलासा नहीं कर सकी
दूध पार्लर के संचालक पवन दुबे ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि वीआईपी डीजे कोठी रोड पर चोरों ने तीसरी बार मेरी दुकान में चोरी की और पुलिस एक भी बार चोरी का खुलासा नहीं कर सकी। जिससे चोरों के हौंसले बुलंद हैं। जब धमाका ने दुबे से कहा की वह महंगा सामान और नगदी घर ले जाया करें तो उनका कहना था। सुबह चार बजे दूध नगद खरीदना पड़ता हैं। ऐसे में रात को रकम लेकर जाना फिर लेकर आना खतरे से खाली नही हैं।डाक बंगले में जुआ, नशा, शराब जोरों पर
दूध पार्लर के संचालक पवन दुबे ने कहा की उनके पार्लर के पास स्थित डाक बंगला में असमाजिक तत्व शराब पीते हैं, नशा भी करते हैं। जुआ खेलते हैं। पुलिस कभी भी अचानक छापा मारे तो हकीकत पता लग सकती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें