Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: मिली सौगात, उधना-बनारस-उधना के बीच आज 4 अक्तूबर से दौड़ेगी नई साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन, शिवपुरी, गुना, उज्जैन आदि स्टेशनों पर है स्टॉपेज

मंगलवार, 4 अक्टूबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डल
भोपाल। रेल मंत्रालय द्वारा उधना-बनारस-उधना के मध्य नई  साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसका लाभ अनेक स्टेशन
को मिलने जा रहा हैं। आज 4 अक्तूबर से ये ट्रेन शुरू हो रही हैं। जिसका लाभ इटावा ट्रैक के ग्वालियर से लेकर शिवपुरी, गुना, मक्सी, ब्यावरा से लेकर उज्जैन आदि स्टेशनों को मिलेगा। पढ़िए विस्तार से धमाका की बड़ी खबर। 
*गाड़ी की उद्घाटन सेवा-
 गाड़ी की उद्घाटन सेवा गाड़ी संख्या 09013 दिनांक 04.10.2022 को उधना स्टेशन से 10.30 बजे गन्तव्य के लिये रवाना होगी, जो भोपाल मंडल के मक्सी स्टेशन से 19.37 बजे, शाजापुर से 20.07 बजे, ब्यावरा-राजगढ़ से 21.05 बजे, रुठियाई से 22.12 बजे, गुना से 23.09 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन शिवपुरी से 01.29 बजे, गवालियर से 04.35 बजे प्रस्थान कर, 13.45 बजे बनारस स्टेशन पहुँचेगी।
*गाड़ी की नियमित सेवा-
नियमित गाड़ी संख्या 20961/20962 उधना-बनारस-उधना साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की नियमित सेवा दिनांक 05.10.2022 से बनारस स्टेशन से तथा दिनांक 11.10.2022 से उधना स्टेशन से प्रारंभ होगी।
गाड़ी संख्या 20962 बनारस-उधना साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 05.10.2022 से प्रति बुधवार को बनारस स्टेशन से 17.50 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 05.53 बजे शिवपुरी पहुँचकर, 05.55 बजे शिवपुरी से प्रस्थान कर, 07.50 बजे गुना पहुँचकर, 08.00 बजे गुना से प्रस्थान कर, 08.23 बजे रुठियाई पहुँचकर, 08.25 बजे रुठियाई से प्रस्थान कर, 09.18 बजे ब्यावरा- राजगढ़ पहुँचकर, 09.20 बजे व्यावरा-राजगढ़ से प्रस्थान कर, 10.28 बजे शाजापुर पहुँचकर, 10.30 बजे शाजापुर से प्रस्थान कर, 11.40 बजे मक्सी पहुँचकर, 11.42 बजे मक्सी से प्रस्थान कर, उसी दिन 20.35 बजे उधना स्टेशन पहुँचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20961 उधना-बनारस साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 11.10.2022 से प्रति मंगलवार को उधना स्टेशन से 07.25 बजे प्रस्थान कर,16.30 बजे मक्सी पहुँचकर, 16.32  बजे मक्सी से प्रस्थान कर, 17.00 बजे शाजापुर पहुँचकर, 17.02 बजे शाजापुर से प्रस्थान कर, 17.58 बजे ब्यावरा-राजगढ़ पहुँचकर, 18.00 बजे ब्यावरा-राजगढ़ से प्रस्थान कर, 19.08 बजे रुठियाई पहुँचकर, 19.10 बजे रुठियाई से प्रस्थान कर, 20.05 बजे गुना पहुँचकर, 20.15 बजे गुना से प्रस्थान कर, 21.53 बजे शिवपुरी पहुँचकर, 21.55 बजे शिवपुरी से प्रस्थान कर, अगले दिन 10.50 बजे बनारस स्टेशन पहुँचेगी।
*गाड़ी के हाल्ट वाले स्टेशन- 
रास्ते में यह गाड़ी दोनो दिशाओं में ज्ञानपुर रोड, प्रयागराज, फतेहपुर, गोविंदपुरी, इटावा, भिण्ड, सोनी, मालनपुर, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, रुठियाई, ब्यावरा-राजगढ़, शाजापुर, मक्सी, उज्जैन, नागदा, रतलाम, एवं बड़ोदरा स्टेशनों पर रुकेगी।
*कोच कंपोजीशन- 
इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआरडी सहित कुल 24 कोच रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129