विजयपुर। उफनती नदी से यात्रियों को ले जा रही बस बीच मझधार में जाकर पलट गई। गनीमत रही कि जिस जगह पानी कम था बस वहां पलटी। बस में पचास यात्री सवार थे। कुछ पीछे लटके हुए थे। कांच तोड़कर ग्रामीणों ने यात्रियों को बाहर निकाला। बीस यात्री घायल हुए हैं। बता दें की सबलगढ़ से विजयपुर आ रही श्री बस उफनते नाले में पलटी। हादसा विजयपुर के पास भुजपैरिया के पुल का है। मौके पर एसडीएम जा पहुंचे थे। इसके पहले ग्रामीणों ने मिलकर यात्रियों को बस से निकालना शुरू कर दिया था। शीशे तोड़कर यात्री बाहर निकाले गए। बस चालक की लापरवाही से बड़ा हादसा हुआ वहीं यात्रियों ने भी बस रुकवाई नहीं ये भी बड़ी लापरवाही हैं।
ग्रामीण बोले रुक जा इधर ले आ बस
वीडियो में साफ सुनाई दिया जब बस पानी में डाली गई तो एक ग्रामीण ने बस को रुकने की कहा लेकिन चालाक बस को रोकने को जगह आगे ले गया लेकिन पानी की अधिकता में खो चुकी सड़क उसे नजर नहीं आई और बस एक झटके में साबुन दानी की तरह लुढ़क गई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें