Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: मंत्री श्रीमंत सिंधिया ने कहा, काम समय पर गुणवत्तापूर्ण हो, पॉलिटेक्निक कॉलेज में 50 सीटर, आईटीआई में 60 सीटर बालिका छात्रावास का किया भूमिपूजन, तानपुर में फूलवती को सौंपा सपनों का घर

शनिवार, 22 अक्टूबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी, 22 अक्टूबर 2022। खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया एक दिवसीय प्रवास के दौरान 22 अक्टूबर को शिवपुरी आई। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्रीमंत सिंधिया ने नगर के  पॉलिटेक्निक कॉलेज शिवपुरी में 50 सीटर बालक छात्रावास का भूमिपूजन किया।
जिसके बाद आईटीआई में 60 सीटर बालिका छात्रावास एवं आवास निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। बाद में आप ग्राम तानपुर पहुंची और प्रधानमंत्री आवास गृह प्रवेशम कार्यक्रम एवं अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन कार्यक्रम में भाग लिया। ग्राम तानपुर में राम सिंह जाटव फूलवती जाटव के आवास का आज उद्घाटन किया। दंपत्ति को उनके सपनों का घर श्रीमंत ने सौपा तो वे खुशी से झूम उठे। ठेकेदार सुन लो, मुझे इसी कार्यकाल में करना हैं उद्घाटन
आईटीआई में होने वाले निर्माण कार्य को पहले ही देर हो चुकी हैं। जिसके पीछे की वजहों के बाद आज श्रीमंत ने ठेकेदार को बुलाकर कहा की उनके कार्यकाल को एक साल बचा हैं। मुझे इसी के पहले शुभारंभ करना हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि निर्माण बेहतर हो यह ध्यान रखे। कोई कमी हो तो अवगत कराए। इधर जब पॉलिटेक्निक कॉलेज के शिलान्यास के मौके पर ठेकेदार की बजाए उनका पुत्र नजर आया तो श्रीमंत ने कहा जिसका काम हैं उसी को बुलाया जाए। 
खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करें
मंत्री श्रीमंत से आईटीआई पर कुछ किसान आकार मिले। बोले खाद नहीं मिल था। मशीन काम नहीं कर रही। मंत्री जी ने कलेक्टर अक्षय से बात की। जब कलेक्टर ने फोन लगाया तो केंद्र प्रभारी ने बताया की प्रदेश भर में किसी खराबी से दो घंटे से काम बंद हैं। जिस पर कलेक्टर ने रविवार को भी किसानों को खाद वितरण के निर्देश दिए। 
ये रहे मोजूद
इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष राजू बाथम, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा, भानु दुबे, दोनों मंडल अध्यक्ष, पार्षद रामसिंह यादव, नीलम बघेल, आईटीआई के मार्गदर्शक भूपेंद्र पटेल, कलेक्टर अक्षय सिंह, एसपी राजेश चंदेल, एएसपी प्रवीन भूरिया, नपा सीएमओ शैलेश अवस्थी, पत्रकार विपिन शुक्ला, संजीव बांझल, लालू शर्मा आदि मोजूद थे।
आईटीआई शिवपुरी में 1429.62 लाख रुपए की लागत से होगा निर्मित
शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज और शासकीय आईटीआई शिवपुरी में 1429.62 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया।
उल्लेखनीय है कि शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय शिवपुरी में 220.89 लाख रुपए की लागत से 50 सीटर बालक छात्रावास का निर्माण किया जा रहा है। जबकि शासकीय आईटीआई शिवपुरी में 1001.44 लाख रुपए की लागत से 6 व्यवसायों का अतिरिक्त नवीन भवन एवं 60 सीटर बालिका छात्रावास एवं शासकीय आवासो, 199.17 लाख रुपए की लागत से आईटीआई शिवपुरी परिसर की बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य तथा 88.12 लाख रुपए की लागत से शासकीय आईटीआई परिसर में लैंडस्कैपिंग/लेबलिंग कार्य किया जा रहा है। मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने इन निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया और जानकारी ली।
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने पॉलिटेक्निक कॉलेज के निरीक्षण के दौरान सॉफ्ट स्किल लैब, क्लासरूम, कॉलेज प्रांगण सहित कार्यालय आदि का भी निरीक्षण किया। इस दौरान राज्यमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, सीएमओ शैलेश अवस्थी, पॉलिटेक्निक एवं आईटीआई के प्राचार्य नितिन मंदसौरवाले, शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं जनप्रतिनिधिगण आदि उपस्थित थे।
लोगों के खुद का घर का सपना पूर्ण कर रही है प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना- मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया
जिले के 2026 हितग्राहियों को कराया गृह प्रवेश
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण गृह प्रवेशम कार्यक्रम सम्पन्न
 मध्यप्रदेश के 4 लाख 50 हजार हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में शनिवार को धनतेरस के मौके पर गृह प्रवेश कराया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअली कार्यक्रम को संबोधित किया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सतना जिले में आयोजित कार्यक्रम से शामिल हुए। शिवपुरी जिले में गृह प्रवेश का जिला स्तरीय कार्यक्रम जनपद शिवपुरी के ग्राम तानपुर में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। 
इस दौरान मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपने घर में गृह प्रवेश करने वाले सभी हितग्राहियों को बधाई दी। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश सरकार गरीब एवं कमजोर वर्ग के कल्याण के लिए काम कर रही है। इसका जीता-जागता उदाहरण है, प्रधानमंत्री ग्रामीण  आवास योजना। सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ गरीबों को मिल रहा है जिससे कि वह भी आगे बढ़ सकें। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी कोशिश है गांव का विकास एवं ग्रामीण का विकास।
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि इस योजना के माध्यम से गरीब एवं कमजोर वर्ग के व्यक्तियों का खुद के आवास का सपना पूर्ण हो रहा है। 
शिवपुरी जिले के विगत एक वर्ष में पूर्ण हुए जिले की 374 ग्राम पंचायतों के 548 ग्रामों के कुल 2026 हितग्राहियों को नवीन आवासों में गृह प्रवेश कराया गया है। इस दौरान पात्र हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र भी वितरण किए गए।
मंत्री सिंधिया ने गंभीर रूप से पीड़ित व्यक्तियों को स्वेच्छा अनुदान राशि प्रदाय की। इसके साथ ही कार्यक्रम में लाडली लक्ष्मी योजना, मातृ वंदना योजना, आयुष्मान भारत योजना, पशुधन केसीसी, खसरा खतौनी की नकल सहित विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
मंत्री सिंधिया ने राम सिंह को नवीन आवास में कराया गृह प्रवेश
खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आज ग्राम तानपुर में राम सिंह जाटव द्वारा निर्मित नवीन आवास में गृह प्रवेश कराया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 
मंत्री सिंधिया ने विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने ग्राम तानपुर में लोक निर्माण विभाग द्वारा एक करोड़ की लागत से निर्मित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल तानपुर के नवीन भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल भवन का निरीक्षण कर शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं से आवश्यक जानकारी ली। इस दौरान 5 लाख रुपए की लागत से निर्मित सीसी रोड निर्माण कार्य, 5 लाख रुपए की  लागत  से निर्मित चौपाल निर्माण कार्य, 12.85 लाख रुपए  की लागत से निर्मित पंचायत भवन पिपरसमां निर्माण कार्य, 12.85 लाख रुपए की लागत से निर्मित पंचायत भवन में टोंगरा निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इसी प्रकार 47.97 लाख रुपए की लागत से निर्मित तानपुर नल जल योजना का भी लोकार्पण किया गया।
इस दौरान राज्यमंत्री दर्जा श्री प्रहलाद भारती, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजू बाथम, कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री उमराव सिंह मरावी, ग्राम पंचायत तानपुर सरपंच श्रीमती गणेशी रावत, जनप्रतिनिधिगण अधिकारीगण, स्वसहायता समूह की महिलाएं सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129