
धमाका डिफरेंट: जितनी उम्र उतनी बार किया रक्तदान, ऐसा लगा जैसे बचपन से करते आ रहे 56 साल के व्यवसाई राजेश सिंघल रक्तदान
शिवपुरी। रक्तदान महादान हैं, आप किसी के लिए रक्तदान करते हैं तो समझिए उसके जीवन की रक्षा करते हैं। ऐसे ही विरले व्यक्तित्व के धनी हैं हमारे नगर के ख्यातनाम सेनेटरी व्यवसाई राजेश जी सिंघल जिन्होंने उम्र के बराबर रक्तदान करते हुए रिकॉर्ड बना डाला हैं। जितनी उम्र उनकी हुई उतनी ही बात रक्तदान कर चुके। वे आज 56की उम्र लगते ही 56 बी बार रक्तदान करने जिला अस्पताल जा पहुंचे। बता दें की राजेश बचपन से नहीं लेकिन जब से रक्तदान के लिए प्रेरित हुए तबसे लगातार रक्तदान करते आ रहे हैं। शादी की साल गिरह पर तो राजेश सपरिवार रक्तदान करते नहीं थकते। उनकी धर्मपत्नी, बच्चे सभी राजेश जी के विचारो से सहमत होकर रक्तदान जैसा पुण्य कार्य करते हैं।नाती पोते वाले हो चुके राजेश जी के इस बेहद पुण्य कार्य से अब बच्चे भी प्रेरणा लेते जान पड़ रहे हैं। ये फोटो इसी बात की तरफ इशारा हैं। धमाका संपादक विपिन शुक्ला ने उन्हें बधाई दी और भगवान से प्रार्थना की कि राजेश सिंघल के साहस नियम को ताकत प्रदान करते रहे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें