Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: #Kedarnath_Helicopter_Crash__केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रेश, पायलट सहित सभी 7 यात्रियों की मौत

मंगलवार, 18 अक्टूबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
केदारनाथ। केदारनाथ में यात्रियों को दर्शन कराने ले जा रहा हेलीकॉप्टर मंगलवार को एक पहाड़ी से टकराकर क्रैश हो गया। इस हादसे में पायलट समेत सभी 7 लोगों की मौत हो गई है। हेलीकॉप्टर हादसे से सुरक्षा एजेंसी से लेकर प्रशासन तक अलर्ट मोड पर आ गया है। चिंता की बात है कि मानकों का उल्लंघन कर चॉपर उड़ान भर रहे हैं। आज भी जब केदारनाथ में बर्फबारी के बीच मौत की उड़ान भरी तो पहाड़ी से टकराकर हेलिकॉप्टर तेज धमाके के साथ क्रेश हो गया जिसमें 7 की जान चली गई। घटनास्थल पर कोहरा और बादल छाए हुए थे। हेलिकॉप्टर के परखच्चे उड़ गए। यात्रियों के शव जहां-तहां बिखरे पड़े नजर आए। हेलिकॉप्टर केदारनाथ से तीर्थयात्रियों को लेकर गुप्तकाशी की ओर जा रहा था, तभी केदारनाथ धाम से 2 किलोमीटर की दूरी पर गरूड़चट्टी के पास खराब मौसम की वजह से ये हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया।
माना जा रहा है कि हादसा फॉग और पुअर विजिबिलिटी की वजह से हुआ है, पहले हेलिकॉप्टर पहाड़ी पर टकरा गया फिर इसमें ब्लास्ट हो गया। क्रैश बेहद ही खतरनाक था, हेलिकॉप्टर के गिरते ही ईंजन धधक उठा और हेलिकॉप्टर में ब्लास्ट हो गया। इस वजह से हेलिकॉप्टर में बैठे लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। तस्वीरों में जो मलबा दिखा वो बेहद डरावना है।
गरूड़चट्टी के पास एक पहाड़ीनुमा मैदान में डेड बॉडीज के चिथड़े पड़े हुए दिख रहे हैं। कहीं शरीर से अलग पड़ा हाथ दिख रहा है तो कहीं दूसरे अंग। हादसे के वक्त घटनास्थल पर घने बादल छाए थे और जबरदस्त कोहरा था वहां ओले भी गिर रहे थे। इस बीच सबसे पहले हेलिकॉप्टर की आग को बुझाया गया। प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था। बता दें कि हेलिकॉप्टर को केदारनाथ जाने में कई बार दो संकरी घाटियों से होकर गुजरना पड़ता है। इस दौरान अगर कोहरा और बादल हो तो ये सफर जानलेवा बन जाता है। पूर्वान्ह लगभग साढ़े ग्यारह बजे गरूड़चट्टी-देवदर्शनी में पहाड़ी से टकराकर क्रैश हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा बंद कर दी गई। हेलीकाप्टर आर्यन कंपनी का था, जिसमें 07 लोग सवार थे। कोहरे के कारण दृश्यता कम होने पर हेलिकॉप्टर पहाड़ी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य किया
SDRF ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि 18 अक्टूबर 2022 को केदारनाथ यात्रा मार्ग पर लिंचोली और गरुड़चट्टी के बीच एक हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की सूचना SDRF को प्राप्त हुई। इस सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीमें केदारनाथ व लिंचोली से तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।
डर गए यात्री, सहमे
केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश दुर्घटना के बाद दिनभर हेलीकॉप्टर सेवा बंद रही। इस दौरान जहां केदारघाटी से लेकर केदारनाथ हेलीपैड पर सन्नाटा पसरा रहा। वहीं, बाबा केदार के दर्शन कर हेलीकॉप्टर से वापस आने वाले यात्रियों के साथ ही धाम जाने वाले यात्री भी परेशान रहे। गौरीकुंड के पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष अरविंद गोस्वामी ने बताया कि हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद, अगले दो-तीन दिनों में जिन यात्रियों को हेलीकॉप्टर से केदारनाथ जाना था, उसमें से कई यात्री पैदल यात्रा के लिए गौरीकुंड पहुंच गए हैं। उधर, केदारनाथ में जीएमवीएन के कर्मचारी गोपाल सिंह रौथाण ने बताया कि बाबा के दर्शन कर चुके 200 से अधिक यात्री, जिनकी बुकिंग थी, वह बुधवार को पैदल रास्ते से वापसी की सोच रहे हैं। केदारनाथ में हुई हेलीकॉप्टर क्रैश दुर्घटना के बाद से केदारघाटी में गुप्तकाशी मस्ता, बडासू, फाटा, शेरसी, चारधाम और जामू हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर खड़े रहे।
पीएम, सीएम ने जताया शोक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर पीएम मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तक ने शोक जताया है। सनी देओल, संजय दत्त, मनोज बाजपेयी और रणदीप हुड्डा ने भी इस घटना पर शोक जताया और मृतकों को श्रद्धांजलि दी।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129