ग्वालियर। भुवनेश्वर उड़ीसा में 8 अक्तूबर से होने जा रही राष्ट्रीय रग्बी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ग्वालियर के भैया अंकुर चौरसिया का पुरुष वर्ग में चयन हो गया हैं।
जिला रग्बी एसोसिएशन ग्वालियर के अध्यक्ष डॉक्टर केशव पांडे जी एवं सचिव भूपेंद्र कांत ने प्रेस को संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया की rugby National15s-Division 8 से 14 अक्टूबर 2022 तक KIIT यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर उड़ीसा में होने जा रही है। जिसके लिए राज्य स्तरीय रग्बी चयन प्रक्रिया 18 सितंबर 2022 को देवास जिले में हुई जिसमें ग्वालियर जिले के भैया अंकुर चौरसिया का पुरुष वर्ग में राष्ट्रीय रग्बी प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ।चयनित खिलाड़ी को राष्ट्रीय रग्बी प्रतियोगिता में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ इसके लिए जिला रग्बी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. श्री केशव पांडे ने अग्रिम बधाई एवं खिलाड़ी को माला पहनाकर आशीर्वाद प्रदान किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें