शिवपुरी। नगर के देहात थाना नीलगर चौराहे के पास रहने वाले 56 वर्षीय अनिल कुमार कौशल लापता हो गए हैं। 9 अक्टूबर की रात शिवपुरी रेलवे स्टेशन से उनके बेटे गोपाल कौशल 20 साल ने उनको इंदौर इंटरसिटी में बैठाया था। फिर वह घर चला आया लेकिन सुबह जब मोबाइल लगाया तो वह स्विच ऑफ आया। तब इंदौर में रिश्तेदारों से कुशलता से पहुंचने के लिए फोन किया तो जानकारी लगी कि अनिल जी इंदौर आए ही नहीं। जिसके बाद अन्य सभी संभावित जगह पूछताछ की और नहीं मिले तब देहात थाने में उनके बेटे गोपाल ने अपने ताऊ के बेटे राहुल के साथ जाकर गुमशुदगी लिखवाई हैं। अगर आपको कोई जानकारी मिले तो कृपया सूचित करें।
ये लिखवाई रिपोर्ट
फरियादी गोपाल कोशल पुत्र अनिल कुमार कौशल 20 साल निवासी नीलगर चौराहा पुरानी शिवपुरी ने अपने ताऊ के लड़के राहुल कौशल के साथ थाने जाकर रिपोर्ट लिखवाई हैं की दिनांक 09.102022 को रात्री करीब 09.30 बजे मैं अपने पिता अनिल कुमार कौशल पुत्र स्वर्गीय बाबूलाल कौशल उम्र 56 साल को रेलवे स्टेशन पर इंदौर इंटरसिटी में बैठाने के लिये गया था। मैं अपने पिताजी कुमार कौशल को ट्रेन में बैठालने के बाद अपने घर आ गया। लेकिन जब दिनांक 10 10.22 को अपने पिता अनिल कुमार कौशल का मोबाइल 6268135921 तो उनका फोन स्विच ऑफ था। फिर मेने इन्दौर में अपनी बुआ और अन्य रिश्तेदारों में फोन करके पता किया तो बताया की पिता अनिल कौशल इंदौर नहीं आए। पिताजी का रंग सांवला, इकहरा बदन, ऊँचाई 5 फिट 5 इंच, सफेद शर्ट और काले कलर की जींस पहने हुए हैं। पुलिस ने गुमशुदगी कायम कर प्रकरण जांच में लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें