
धमाका बड़ी खबर: Ac बसों में एक्स्ट्रा स्टूल डालकर भर रहे सवारी, किराया 200 वसूल रहे
शिवपुरी। जिले में निजी बसों में यात्रियों के शोषण की बात किसी से छुपी नहीं हैं। आरटीओ विभाग की बंद आंखों का फायदा उठाकर मनमानी का सफर जारी हैं। आज ऐसा ही एक मामला सामने आया हैं। Ac बसों में एक्स्ट्रा स्टूल डालकर सवारी भरी जा रही है और किराया 200/_लिया जा रहा है। शिवपुरी से ग्वालियर सुबह 8:30 पर जा रही एक बस की स्थिति का नजारा हमें यात्रियों ने भेजा। यात्रियों ने कलेक्टर अक्षय सिंह से मामले की पड़ताल की बात कही हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें