अरुणाचल। प्रदेश के सियांग में शुक्रवार को सेना का रुद्र हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इस हादसे में राजस्थान के तीन जवान एक साथ शहीद हो गए।
हादसे में कुल पांच जवान शहीद हुए हैं। राजस्थान हनुमानगढ़ के विकास भांबू, उदयपुर के मुस्तफा बोहरा और झुंझुनूं के रोहिताश्व कुमार, अश्विन केवी और बिरेश सिन्हा शहीद हो गए हैं। शनिवार को अरुणाचल प्रदेश में सियांग के लिकाबली से पांच फौजियों को लेकर भारतीय सेना के हेलिकॉप्टर एचएएल रुद्र ने उड़ान भरी थी। टूटिंग हेडक्वार्टर से 25 किलोमीटर दूर सियांग जिले के गांव सिंगिंग में एचएएल रुद्र हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें