शिवपुरी। जिले में अतिवर्षा से बर्बाद फसलों का किसानों को मुआवजा दिया जाए, कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलैक्टर को सौंपा। इस दौरान प्रमुख रूप से विधायक प्रागीलाल, भरतसिंह रावत सचिव मप्र कांग्रेस, पूर्व विधायक लाखनसिंह बघेल, जिलाध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा, जिलाध्यक्ष किसान कांग्रेस मानसिंह फौजी, रामजीलाल कुशवाह जिला समन्वयक, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष जगमोहन सेंगर, उपाध्यक्ष अरुणप्रताप सिंह , विजयसिंह चौहान, महन्तराम रावत, केपी सिंह रावत ब्लाक ग्रामीण, लक्ष्मण सिंह रावत, सबित खांन, मीनाजाटव, योगेश करारे आदि नेता उपस्थित रहे।
ये लिखा हैं ज्ञापन में
माननीय मुख्यमंत्री महोदय
मप्र शासन भोपाल
विषय:-प्राकृतिक आपदा के हुई अतिवर्षा से प्रदेश के किसानों की चौपट हुई फसलों का मुआवजा के रूप मे राहत राशि दिये जाने वावत
महोदय,
विगत 4 दिनों से आपदा के रूप हो रही बारिश ने अन्नदाता की फसलों चौपट कर मुंह से निवाला छीनने का काम किया है, ऐसी स्तिथि मे हमारे अन्नदाता को सरकार से राहत की उम्मीद है क्योंकि किसी भी लोकतंत्रिक सरकार का दायित्व होता बिपत्ति के समय अपने जनमानस को राहत दिया जाना,चूंकि आप हमेशा कहते रहे हैं कि मैं किसान का बेटा हूं तो आपका दायुत्व और ज्यादा बनता है।
महोदय इस संकट की घड़ी में आप अपना फर्ज निभाते हुये हमारे यहां की फसलें सोयाबीन, धान, उडद, टमाटर, मूंगफली आदि का शीघ्र मापदण्ड अनुसार मुआवजा एवं विजली बिल, बैंक वसूली स्थगित करें, साथ ही किसानों को आगामी फसलों की वुबाई के लिए खाद, बीज एवं सस्ता डीजल का उचित प्रवंध करें जिससे किसानों को राहत मिल सके।
महोदय कुछ किसानों ने वर्षा से पूर्व जो फसलें निकाल ली हैं उन्हें सरकारी दाम मिल सके यह प्रबंध भी सुनिश्चित करें। नहीं तो औने पौने दाम पर फसल बेचना किसानों की मजबूरी एवं घाटे में और घाटे का सौदा सबित होगा।
अत: महोदय, प्रधान मंत्री जी ने भी 2022 में किसानों की आय दोगुनी करने का जो वायदा किया है तो उस दिशा मे आगे बढते हुये अबिलंव अन्नदाता को राहत राशि प्रदाय करना सुनिश्चित किया जावे
धन्यवाद
भरतसिंह रावत
सचिव मप्र कांग्रेस कमेटी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें