बीते दिनों शहर के कुछ व्यापारीयों ने फिजिकल थाना प्रभारी को आवेदन देते हुए बताया था कि शहर के विष्णु मंदिर के सामने छत्री रोड़ स्थित दीपक ट्रेंड्स और आरव ट्रेंड्स के नाम से सीमेंट का व्यवसाय करने वाले दीपक अग्रवाल निवासी विष्णु मंदिर के पीछे,शिवपुरी से सीमेंट हेतु रुपए दिए थे। व्यापारी सुखलाल सिंह सेंगर पच्चीस लाख, सिद्धार्थ सेंगर 18 लाख रुपए, सम्राट तोमर 10 लाख रुपए, रंजीत चौधरी 30 लाख रुपए, गोपाल शर्मा 5 लाख रुपए, बद्रीप्रसाद अग्रवाल 16 लाख रुपए, गौरव बंसल 10 लाख रुपए, मुकेश गौड़ साढ़े चार लाख रुपए, दीपेश गुप्ता 4 लाख रूपए दिये थे। जिसके बाद केस दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश में थी।
धमाका : दो करोड़ लेकर फरार मोस्ट वांटेड सीमेंट व्यापारी दीपक अग्रवाल को पुलिस ने राजस्थान के करौली से किया गिरफ्तार
शिवपुरी। दो करोड़ लेकर फरार मोस्ट वांटेड सीमेंट व्यापारी दीपक अग्रवाल को पुलिस ने राजस्थान के करौली से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उक्त आरोपी को पकड़ने जयपुर गई लेकिन वह करौली की एक लॉज से गिरफ्तार कर लिया गया है। जब पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो कुछ नही मिला। पुलिस व्यापारी को गिरफ्तार कर शिवपुरी ले आई है जहां युवक से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी दीपक पुत्र नारायण अग्रवाल के खिलाफ कोतवाली में धारा 406, 409, 420 के तहत मामला दर्ज किया हुआ है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें