
जिले में बार बार फूटने का इतिहास बना चुकी मड़ीखेड़ा पानी की लाइन आज एसी फूटी की एक कॉलोनी जलमग्न हो गई
शिवपुरी। जिले में बार बार फूटने का इतिहास बना चुकी मड़ीखेड़ा पानी की लाइन गुरुवार को एसी फूटी की एक कॉलोनी जलमग्न हो गई। दरअसल फिजिकल स्थित शांतिनगर और संभल चौराहे पर मड़ीखेड़ा की मेन लाइन फूटी थी, जिससे कान्हा कुंज में पानी भर गया। लोगों को भले ही पीने को पानी नहीं मिले लेकिन लाइन फूटने से इलाके जरूर तर ब तर हो जाते हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें