शिवपुरी।भारतीय वायुसेना आज 8 अक्टूबर को अपना 90वां स्थापना दिवस मना रही है। यह दिन हर भारतीय नागरिक के लिए दुनिया की सबसे ताकतवर वायुसेनाओं में शुमार इंडियन एयरफोर्स पर गर्व करने का दिन है। दरअसल 8 अक्टूबर 1932 को वायुसेना की स्थापना की गई थी इसीलिए हर साल 8 अक्टूबर वायुसेना दिवस मनाया जाता है। हर बार स्थापना दिवस के मौके शक्ति शाली महिला संगठन द्वारा शिवपुरी के पहले फ्लाईंग आफिसर एनडीए पासआउट फ्लाईंग लेफ्टिनेंट मृदुल दीक्षित के माता पिता ललित दीक्षित एवम श्रीमती अनिता दीक्षित को पौधा श्री फल एवम शॉल देकर सम्मनित किया इस अवसर पर ललित दीक्षित ने कहा की मृदुल दीक्षित ने बचपन से ही एनडीए के माध्यम से वायुसेना में जाने का निश्चय किया था और शिवपुरी के पहले एनडीए परीक्षा जो की देश की कठिन परीक्षा पास की इसके बाद शिवपुरी के दूसरे एनडीए पास अमर उपाध्याय हुए उन्होने कहा की मृदुल अभी हैदराबाद में वायुसेना में अपनी सेवाएं दे रहे है उन्होंने आज सम्मान के लिए शक्ति शाली महिला संगठन का आभार जताया एवम युवाओं से अपील करी की आप जो भी कार्य करे वो ईमानदारी से करे इससे देश का विकास होगा एवम एनडीए परीक्षा में सफल होने के लिए आपको एक अच्छी प्लानिंग एवम कठिन परिश्रम से ये पास कर सकते है आज के दिन भारतीय वायुसेना अपनी ताकत दिखाती है शानदार परेड और भव्य एयर शो का आयोजन होता है। इस बार यह पहला मौका है जब वायुसेना ने वार्षिक वायुसेना दिवस परेड और फ्लाई पास्ट का आयोजन दिल्ली-एनसीआर से बाहर करने का फैसला किया है। वायुसेना दिवस फ्लाई पास्ट में करीब 80 सैन्य विमान और हेलीकॉप्टर हिस्सा लिया। दरअसल देश हर साल भारतीय वायु सेना दिवस को एक वार्षिक उत्सव की तरह मनाता है। इस साल पहली बार वायुसेना गाजियाबाद से बाहर वायुसेना दिवस मनाया। चंडीगढ़ में सुखना लेक पर आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और तीनों सेना प्रमुख समेत हजारों लोग शामिल हुए। आज के सम्मान प्रोग्राम में शक्ति शाली महिला संगठन की पूरी टीम एवम रवि गोयल ने ललित दीक्षित एवम श्रीमती अनिता दीक्षित को शॉल श्रीफल एवम पौधा देकर सम्मनित किया एवम उनका आभार माना।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें