धमाका अलर्ट: फोन लगाकर बुलाती हैं युवतियां, नगर में फिर एक बार टूर पैकेज के नाम पर ठगी का खेल शुरू, होटल पहुंचे तो जाल में फसते लोग
शिवपुरी। नगर में फिर एक बार टूर पैकेज के नाम पर ठगी का खेल शुरू हो गया है। सुनियोजित ढंग से शहर के लोगों को किसी होटल में बुलाकर लुभावने सपने दिखाए जाते हैं उन्हें पर्यटन स्थलों पर टूर का आकर्षण दिया जाता है होटल में ठहरने से लेकर घूमने घुमाने तक के ऑफर बताए जाते हैं और इसी नाम पर ठगी कर ली जाती है। शनिवार को शहर के सदर बाजार स्थित व्यवसाई सोहन बंसल के साथ इसी तरह की ठगी का मामला सामने आया है। उनके फोन पर किसी युवती का फोन आया था जिसमें शहर के नामी होटल में उन्हें आमंत्रित किया। बताया कि शहर के कई लोग वहां आ रहे हैं और एक सेमिनार का आयोजन है जिसमें आपको शामिल होना है। सोहन वहां पहुंचे तो टूर पैकेज के लुभावने आकर्षण दिखाए गए। उन्हें बताया गया कि वे भारत में जहां भी जाना चाहे वहां उन्हें सस्ती दरों पर होटल उपलब्ध होगा। घूमने में भी उन्हें ऑफर दिया जाएगा जिसके बाद उन्हें कूपन दे दिया गया। गनीमत यह रही कि बैठक से आने के बाद में सोहन बंसल ने जब दिए गए कूपन को लेकर पड़ताल शुरू की तो बताया गया कि इस तरह का कोई अनुबंध होटल से किसी कंपनी का नहीं है। बंसल ने बताया कि जो लोग होटल में बुला रहे हैं लोगों को कुछ राशि जमा करने के लिए भी कहते हैं। इस तरह लोगों से नगद में भी ठगी कर ली जाती है। मोबाइल कंपनियों से लिस्ट ऑफ सेल करने के बाद शहर के संभ्रांत लोगों को किसी शहर के नामी होटल में बुलाते हैं। नाश्ता और ठंडा पिलाने के बाद लोगों को उठा लिया जाता है। शहर के कुछ और लोगों के साथ भी इसी तरह की घटना प्रकाश में आई है शहर की पुलिस को समय रहते ऐसे लोगों पर निगाह रखनी होगी इसके पहले भी कई बार ठगी के मामले सामने आते रहे हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें