एक बाइक ले जाते पकड़ा तो दूसरी से उठा पर्दा
शिवपुरी। नगर के रेलवे स्टेशन पर अपने किसी रिश्तेदार को छोड़ने गए सत्येंद्र बाथम की बाइक आज 20 अक्तूबर की शाम साढ़े चार बजे एक चोर ने चुरा ली। ट्रेन में मुसाफिर को बैठाने के बाद जब सत्येंद्र नीचे लौट कर आए तो देखा बाइक गायब हो गई थी। उन्हे एक बालिका ने बताया की कोई युवक एक बाइक को धकियाकर रेलवे कॉलोनी की तरफ ले जा रहा था। इसके बाद सतेंद्र ने इस बात की जानकारी तत्काल अपने मकान मालिक हिंदू संगठन के नेता मनोज गुरु नरवर वालों को दी जो अब शिवपुरी में रहते हैं। इत्तेफाक से मनोज गुरु उसी वक्त रेलवे स्टेशन स्थित कॉलोनी में ही अपनी बहन के घर पर मौजूद थे। जैसे ही उन्हें जानकारी लगी तो वह घर के बाहर निकले तो देखा कि एक युवक बाइक को स्टार्ट करने की कोशिश कर रहा है। इस तरह मनोज गुरु ने मौके पर ही चोर को दबोच लिया। पूछताछ के बाद पता लगा कि वह रेलवे स्टेशन से बाइक को चुराने के बाद उसे कॉलोनी के भीतर ले आया था और यहां से स्टार्ट करने के बाद रफूचक्कर होने की फिराक में था। पकड़े गए चोर ने बताया कि वह ग्वालियर का जीतू आदिवासी है और उसी ने बाइक चोरी की है। बातचीत के दौरान मनोज गुरु को उक्त चोर का चेहरा कुछ पहचाना सा लगा तो उन्होंने पास में मोजूद सीसीटीवी फुटेज देखा। जो दस दिन पुराना राजेश्वरी मंदिर रोड स्थित कोचिंग से बाइक चुराने का था। जो पुलिस ने अपने सीसीटीवी से निकलवाया था। उक्त बाइक मुकेश नामदेव के पुत्र पार्थ की थी जो चोरी गई हैं। इस तरह एक चोरी पकड़ने पर लगे हाथ दो बाइक की चोरी तो तत्काल बरामद हो गई हैं। अब पुलिस पूछताछ करे तो कुछ अन्य मामलों के खुलासे भी हो सकते हैं। मामले की जानकारी के साथ मनोज गुरु ने कोतवाली टी आई सुनील खेमरिया को युवक सौंप दिया हैं। लगातार चोरी हो रही बाइक
बता दें कि शिवपुरी शहर में लगातार बाइक चोरी हो रही हैं और लोग परेशान हैं। आज जब मनोज गुरु ने बाइक चोर को रंगे हाथों पकड़ा तो कोतवाली पुलिस को सूचना कर उक्त युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। गनीमत यह रही कि चंद पलों बाद ही चोर पकड़ लिया वरना बाइक लापता हो जाती। बता दें कि शिवपुरी शहर में बीते कुछ महीनों पहले जब कोतवाली पुलिस ने बड़े स्तर पर चोरी पकड़ी थी तो बाइक चोरों ने खुलासा किया था कि वे कबाड़ी की दुकान पर बाइक को मात्र 3 हजार में काट कर देते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें