
धमाका ग्रेट: प्रमोशन के बाद लगातार मिल रही एएसआई संजय शिवहरे को बधाई
शिवपुरी। व्यक्ति अगर सहज सरल और मिलनसार हो तो उसके प्रति लोगों की भावना पॉजिटिव होती हैं। नगर की विवेकानंद कॉलोनी निवासी संजय शिवहरे पुत्र जीडी शिवहरे भी इसी तरह के अच्छे इंसान हैं। संजय को बीते रोज प्रमोशन मिला। एसपी राजेश चंदेल एवम एएसपी प्रवीन भूरिया ने उन्हें एएसआई पद पर प्रमोट किया तभी से संजय को बधाइयां मिलने का क्रम जारी हैं। किशोर इकाई में सूबेदार गायत्री इटोरिया ने उनको बधाई दी जबकि पुराने रेलवे स्टेशन मॉर्निंग वॉक क्लब के सदस्यों ने संजय का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें